जमशेदपुर: निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए गुरुवार को ही एक बैठक रखी गयी थी, लेकिन किसी कारण से वह बैठक रद कर दी गयी. बैठक में जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के कोर समिति के सदस्य शामिल होने वाले थे.
बैठक में सत्र 2014-2015 में निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया के साथ-साथ तमाम बिंदुओं पर चर्चा होनी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव किया जायेगा. लॉटरी के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन बच्चे और उनके अभिभावक से व्यक्तिगत रूप से भी मिलेंगे.
इस दौरान बच्चे और उनके अभिभावक के बारे में पूरी जानकारी लेने के साथ सभी कागजातों की जांच भी की जायेगी. इसके बाद ही दाखिला लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक इस बार सिर्फ लॉटरी में नाम निकल जाने से दाखिला पक्का हो जायेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. लॉटरी से दाखिले के साइड इफेक्ट को कुछ हद तक कम करने के लिए यह तैयारी निजी स्कूलों की ओर से की गयी है. अगले सप्ताह इसे लेकर एक बैठक बुलायी गयी है.