21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथ्य ही बनाता है कहानी को कालजयी : डॉ पैनाली

| तीन कहानीकारों ने पढ़ी अपनी कहानियां| तुलसी भवन में हुआ डॉ शुक्ला मोहंती का सम्मानजमशेदपुरः सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन की ओर से रविवार को कोल्हान विवि की नवनियुक्त प्रति कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती का सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ मोहंती ने कहा कि उन्होंने कहा कि लोगों की शुभकामनाओं और […]

| तीन कहानीकारों ने पढ़ी अपनी कहानियां
| तुलसी भवन में हुआ डॉ शुक्ला मोहंती का सम्मान
जमशेदपुरः सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन की ओर से रविवार को कोल्हान विवि की नवनियुक्त प्रति कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती का सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर डॉ मोहंती ने कहा कि उन्होंने कहा कि लोगों की शुभकामनाओं और सहयोग के बल पर वे नयी जिम्मेवारियों को निभाने मंे सफल होंगी. डॉ बच्चन पाठक सलिल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उन्हें श्रीफल, अंगवस्त्रम्, प्रशस्ति पत्र एवं तुलसी भवन का प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह को डॉ बाल मुकुंद पैनाली, अरुण कुमार तिवारी तथा विमल कुमार जालान ने भी संबोधित किया. समारोह के दूसरे सत्र में ह्यहिंदी कहानी-कथ्य एवं शिल्पह्ण विषय पर आयोजित विचार साधना में नगर के साहित्यकारों, साहित्य समीक्षकों एवं आम जागरुक पाठकों ने शिरकत की. सर्वप्रथम तीन कहानीकारों देवेंद्र कुमार, कन्हैया सिंह ह्यसदयह्ण तथा श्रीराम पांडेय ह्यभार्गवह्ण ने अपनी कहानियां, क्रमश: ह्यसर्वेंटह्ण, ह्यउपहारह्ण तथा ह्यसस्ती टॉफियांह्ण पढ़ीं, जिनकी नंदकुमार सिंह ह्यउन्मनह्ण, जयनंदन तथा उदय प्रताप ह्यहयातह्णने समीक्षा की. विशिष्ट अतिथि बक्सर से आये विष्णुदेव तिवारी ने कहानियों को सबल और कालजयी बनाने में कहानीकार की प्रतिबद्धता को जरूरी बताया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बालमुकुंद पैनाली ने कहानियों में कथ्य को सबल बनाये रखने पर जोर दिया.
अंतिम सत्र में लोगों की शंकाओं का हुआ समाधान त्र आयोजन के अंतिम सत्र में नगर के साहित्यिकों तथा बुद्धिजीवियों की शंकाओं का अतिथियों तथा समीक्षकों ने समाधान किया. श्रोताओं के सवालों के डॉ पैनाली, श्री तिवारी तथा श्री उन्मन ने जवाब दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें