जमशेदपुरः महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल, जुगसलाई की ओर से स्टेशन रोड गुरुद्वारा में शनिवार से तीन दिवसीय खालसा साजना दिवस के दूसरे दिन आयोजित समारोह में अमृतसर दरबार साहिब से आये भाई सरबजीत सिंह शब्द कीर्तन में सत गुरु आयो शरण तोहारि
…जित्थे जाये बहे मेरा सत गुरु….समेत कई शब्द पढ़ कर संगत को निहाल किया. इसके पूर्व रोपड़ से आये भाई गुरजंट सिंह ने कथा वाचन करते हुए कहा कि वाहे गुरु को हमेशा याद रखना चाहिए. उनका सम्मान व सत्कार हमेशा इज्जत के साथ किया जाना चाहिए. समाज में आ रहे बिखराव के लिए उन्होंने पाखंड को प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा कि पाखंड से दूर रहकर सजीव कल्पना करनी चाहिए, जो मूर्त्त रूप लेती है. समारोह का संचालन पटना तख्त के झारखंड प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया. स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी द्वारा श्री सिंह समेत स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया. कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद ग्रंथी भाई जरनैल सिंह ने संगत की ओर से पाकिस्तान में जिंदगी की जंग लड़ रहे भाई सरबजीत सिंह की लंबी आयु की अरदास वाहे गुरु के चरणों में की. सोमवार को सुबह समारोह का समापन होगा.
समारोह में उपस्थितत्रचंचल सिंह, जसविंदर सिंह, राजा सिंह, नवजोत सिंह, अमृतपाल सिंह, अरविंदर सिंह, कुंवरदीप सिंह, मोंटी सिंह, अमरदीप सिंह, नवदीप सिंह, नरेंद्र पाल सिंह भाटिया , मोहन सिंह भाटिया, गुरुदयाल सिंह भाटिया, कमलजीत सिंह भाटिया, सुरेंद्र पाल सिंह, रघुवीर सिंह, हराीत सिंह, सतिंदर सिंह, हरदीप सिंह, गुरवचन सिंह, संदीप सिंह, सतबीर सिंह.