22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 मिनट में दो बार राजा को खोजने आया था युवक

जमशेदपुर: साकची में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा की हत्या के लिए एक बाइक पर सवार तीन युवक हथियार के साथ 15 मिनट से रेकी कर रहे थे. दो साथी जेएनएससी के सामने पान दुकान के पास खड़े थे. इनमें से एक चंदन यादव था. वहीं राजीव पाठक राजा को खोजने के […]

जमशेदपुर: साकची में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा की हत्या के लिए एक बाइक पर सवार तीन युवक हथियार के साथ 15 मिनट से रेकी कर रहे थे. दो साथी जेएनएससी के सामने पान दुकान के पास खड़े थे. इनमें से एक चंदन यादव था. वहीं राजीव पाठक राजा को खोजने के लिए दो बार दुकान आया था. राजा ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक युवक का इलाज उन्होंने कराया था.

इस पर सोमवार को दो महिलाएं उन्हें बधाई देने रात में दुकान पर पहुंच गयी. वह दुकान के बाहर खड़े होकर महिलाओं से बातचीत कर रहे थे. इस बीच एक युवक लड़खड़ाते हुए उनके पास आया. युवक ने कहा कि वह रौक वाटर सप्लाइ करता है. उन्होंने कहा कि वह पानी खरीदने का काम नहीं करते हैं. इतने में युवक इधर-उधर देखने लगा. इसबीच उनके मोबाइल फोन पर भतीजा ने फोन कर सूचना दी कि उनके पास जो युवक खड़ा है, वह पैर में पिस्तौल बांधे हुए है. वे फोन पर बातचीत करते हुए वहां से साकची थाना चले गये. उन्होंने अपने भतीजा को युवक पर नजर रखने की बात कही. इधर राजा साकची पुलिस को सादे लिवास में लेकर नौ नंबर बस स्टैंड पहुंच गये. तीनों युवक को पुलिस ने जेएनएससी कार्यालय के पास एक बाइक के समीप खड़े देखा. पुलिस ने खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया, जिसमें राजीव पकड़ा गया, जबकि दोनों फरार हो गये.

कई दिग्गज पहुंचे थाना

राजा की हत्या करने आये युवक की गिरफ्तारी की सूचना पाकर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान कुलबीर सिंह, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, हरविंदर सिंह मंटू, परमजीत सिंह काले, बलबीर सिंह बबलू, मंजीत सिंह, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह गंभीर, त्रिलोचन सिंह, भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह समेत काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग व पार्टी के लोग पहुंच गये थे.

मुखे व राजकुमार में हाथापाई

राजा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार राजीव पाठक को पुलिस की इनोवा गाड़ी से उतारकर कुछ लोगों ने पीटने का प्रयास किया. इसी बात को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव और झाविमो नेता गुरमुख सिंह मुखे के बीच हाथापाई हो गयी. सिटी एसपी के सामने दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे. बाद में पुलिस ने दोनों पार्टी के नेता समेत समर्थकों को साकची थाना से हटाया. राज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक जो लोग गिरफ्तार युवक की पिटाई करने गये थे. उनसे कोई लेना देना नहीं है, जबरन मुखे ने उन्हें अपशब्द कहा. मुखे के बारे में सभी लोग जानते हैं कि वह किसके लिए काम करता है. भाजपा इसका विरोध करती है. वहीं गुरमुख सिंह मुखे ने कहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के इशारे पर कार्यकर्ता गिरफ्तार राजीव को पीटने का काम कर रहे थे. जो गलत है. पुलिस को अपना काम करने देना चाहिए. थाना परिसर जिलाध्यक्ष राजनीति कर रहे थे, जिसे समाज के लोगों ने बरदाश्त नहीं किया.

राजीव से दो दिनों पूर्व कदमा थाना में हुई थी पूछताछ

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार राजीव पाठक को दो दिनों पूर्व कदमा पुलिस ने कदमा बाजार में हुई लूटपाट की घटना के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. कोई सुराग नहीं मिलने के बाद पुलिस ने राजीव को कदमा थाना से छोड़ दिया था.

दो दिनों पूर्व झगड़ा हुआ था : राजीव

राजीव ने साकची थाना में पत्रकारों को बताया है कि दो दिनों पूर्व उसका कदमा में आपसी विवाद को लेकर दोस्तों से झगड़ा हुआ था. विवाद के बाद वह हथियार अपने साथ लेकर घूम रहा था. वह किसी की हत्या करने नहीं आया था. वह राजा को नहीं जानता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel