जमशेदपुर: झाविमो से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां का गोविंदपुर मंडल भाजपा की ओर से अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में दुलाल भुइयां ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सम्मान देकर उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल, सतीश सिंह, अवधेश सिंह, श्याम किशोर सिंह, रामकृपाल तिवारी, पवन लाल, रामनाथ राय, शुभदयाल सिंह, कुंदन गुप्ता, मुन्ना सिंह, शिवलाल लोहरा, मनोज कुमार, योगेंद्र मौआर उपस्थित थे.
भाजपा का एक खेमा कार्यक्रम से रहा दूर: दुलाल भुइयां के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत व बैठक के दौरान एक खेमा कार्यक्रम से किनारे रहा. जिस समय दुलाल भुइयां का स्वागत हो रहा था उस वक्त पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह के द्वारा दी गयी चाय पार्टी में पूर्व मंडल अध्यक्ष निखिल सिन्हा, बिमलकांत झा, सुनील सिंह, जयकुमार सिंह, रंजन सिंह, मधु सिंह समेत अन्य शामिल हुए.
दुलाल के साथ दिखे पुराने कार्यकर्ता: गोविंदपुर में दुलाल भुइयां के पहुंचने पर उनके झामुमो के समय के कार्यकर्ता भी चांदनी चौक पर पहुंचे थे. शिवलाल लोहरा को दुलाल भुइयां ने माला पहनाकर स्वागत किया. शिवलाल लोहरा, मनोज कुमार समेत अन्य पुराने झामुमो नेता दुलाल के साथ इस दौरान लगे रहे.