जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय बीबीए या बीसीए की डिग्री नहीं देता. बल्कि बीसीए के बजाय बीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर साइंस, बीकॉम ऑनर्स इन कंप्यूटर साइंस या बीए इन कंप्यूटर साइंस की डिग्री प्रदान करता है.
गुरुवार को विश्वविद्यालय में संपन्न एफिलिएशन कमेटी मीटिंग में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने यह स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि न तो कॉलेज और न ही कॉलेजों में बीबीए या बीसीए डिपार्टमेंट हैं. यूजीसी की नियमावली के अनुसार विश्वविद्यालय कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस एप्लीकेशन आदि पाठय़क्रमों में ऑनर्स का कोर्स संचालित करता है. ठीक उसी तरह, जिस तरह फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, एकाउंट्स और आर्ट्स के विभिन्न विषयों में ऑनर्स की पढ़ाई होती है.
बीबीए या बीसीए के लिए एआइसीटीइ की मान्यता जरूरी. कुलपति ने स्पष्ट किया कि बीबीए या बीसीए की पढ़ाई के लिए एआइसीटीइ की मान्यता जरूरी होती है. अत: विश्वविद्यालय में संचालित बीबीए, बीसीए वोकेशनल कोर्स हैं, लेकिन बीबीए या बीसीए नहीं. कंप्यूटर एप्लीकेशन ऑनर्स में साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स के इंटर पास विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं. वे ऑनर्स पेपर के साथ साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स के किन्हीं दो विषयों को सब्सीडियरी पेपर के रूप में पढ़ते हैं. उन्हें उसी के अनुरूप डिग्री प्रदान की जाती है. इन पाठय़क्रमों में विश्वविद्यालय से स्नातक जिन विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी है, उसे देखने से सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. कमेटी की मीटिंग में विभिन्न कॉलेज व संस्थानों से आये आवेदनों पर यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप ही संबंधन, नव संबंधन या संबंधन दीर्घीकरण प्रदान किया गया.