जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के वेज रिवीजन समझौते को लेकर कर्मियों के एक वर्ग में रोष है. कंपनी के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों (न्यू सीरीज) ने मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में घुसकर हंगामा किया और यूनियन पर एनएस ग्रेड के लिए बेहतर वेज रिवीजन नहीं कराने का आरोप लगाया. महंगाई भत्ता (डीए) में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होने से एनएस ग्रेड के कर्मचारियों में भारी नाराजगी थी.
यह पहली बार था जब वेज रिवीजन को लेकर स्थायी कर्मचारियों ने इस तरह हंगामा किया. हालात यह हो गयी कि टाटा स्टील के सुरक्षा प्रमुख मनोज कुमार सिंह व बिष्टुपुर पुलिस की पूरी टीम वहां पहुंच गयी. बाद में अधिकारियों के 16 अगस्त को इस मसले पर अध्यक्ष के साथ वार्ता कराने के आश्वासन के बाद मामला शांत हो पाया. इस दौरान कर्मचारियों ने पीएन सिंह के विरोध और रघुनाथ पांडेय के समर्थन में नारे भी लगाये.
टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का (करीब तीन सौ) दल शाम करीब साढ़े पांच बजे यूनियन ऑफिस पहुंचा. यूनियन ऑफिस में आते ही वे पीएन सिंह के विरोध और रघुनाथ पांडेय के समर्थन में नारे लगाने लगे. सभी ने मिलकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इस बीच उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम अकेले थे, उन्होंने टीएमएच के लिए यूनियन कार्यालय से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उनकी गाड़ी को ही एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने रोक दिया. चूंकि, अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू मुंबई में एजीएम में भाग लेने के लिए गये हुए है, इस कारण वहां कोई भी नहीं था. सूचना पाकर उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, अरविंद पांडेय, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद और सहायक सचिव सतीश सिंह पहुंचे. इन लोगों ने वहां बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वहां पहुंचे कर्मचारी काफी उत्तेजित थे. हर हाल में डीए में सुधार की मांग कर रहे थे. काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं और हंगामा होता रहा. सूचना पाकर वहां सुरक्षा प्रमुख मनोज कुमार सिंह पहुंचे, फिर भी लोग नहीं माने. बिष्टुपुर पुलिस ने मामले में पहल की और माहौल को संभाला. हालात संभालने के लिए पांचों पदाधिकारियों ने लिखकर सूचना पट पर लगाया कि 16 अगस्त को अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के लौट आने के बाद वे लोग वार्ता करायेंगे. इसके बाद सभी शांत हुए और वापस गये. करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा.
एनएस के लिए बेहतर समझौता किया : अध्यक्ष
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने मुंबई से पूरे घटना की जानकारी ली. श्री सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि एनएस ग्रेड को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जाये, इसके लिए प्रयास किया गया. हम लोगों ने मैनेजमेंट के साथ काफी संघर्ष किया है. एनएस ग्रेड को 24 से 31 फीसदी से अधिक का लाभ पहुंचाया है. एनएस ग्रेड का जो समझौता बहाली को लेकर हुआ है, वैसा ही डीए का पैमाना तय हुआ है, इसे कैसे बदल सकते हैं. हम लोगों ने पूरी कोशिश की है. वैसे हम आयेंगे तो एनएस ग्रेड के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे, कर्मचारी किसी के बहकावे में न आयें.