जमशेदपुर : सोनारी नौ लक्खा अपार्टमेंट में सीमा देवी हत्याकांड में सोमवार को एडीजे चार में टीएमएच के चिकित्सक डॉ एम कुंडू और डॉ रघुवीर ने गवाही दी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता गौरव पाठक ने बताया कि पुलिस द्वारा चंदन कुमार के इंज्यूरी रिपोर्ट में पिता के नाम पर मनोज गुप्ता का नाम लिखा गया है.
इस संबंध में डॉ एम कुंडू और डॉ रघुवीर से पूछने पर उसने बताया कि उसने कागजात की जांच नहीं की थी. पुलिस ने जो कागज दिये, उसी पर इंज्यूरी रिपोर्ट बनायी गयी थी. इसके अलावा इंज्यूरी रिपोर्ट में यह भी नहीं बताया गया है कि जख्म गोली के थे या किसी और के. दोनों डॉक्टर ने कोर्ट में गवाही दी है.
मालूम हो कि 26 जुलाई 2019 को सोनारी नौ लक्खा अपार्टमेंट में सीमा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसमें पूनम गुप्ता और चंदन श्रीवास्तव को भी गोली लगी थी. दोनों का टीएमएच में इलाज कराया गया था. इस मामले में पूनम गुप्ता ने अपने पति निलंबित दारोगा मनोज गुप्ता के खिलाफ सोनारी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.