10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ अवमानना याचिका होगी दाखिल

आदित्यपुर : शहर में आदित्यपुर नगर निगम की ध्वस्त सफाई व्यवस्था के खिलाफ जन कल्याण मोर्चा हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा. यह निर्णय मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को लिया गया. बैठक के बाद मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि आदित्यपुर कचरा निष्पादन का काम बिलकुल ठप है. मोर्चा की ओर से […]

आदित्यपुर : शहर में आदित्यपुर नगर निगम की ध्वस्त सफाई व्यवस्था के खिलाफ जन कल्याण मोर्चा हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा. यह निर्णय मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को लिया गया. बैठक के बाद मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि आदित्यपुर कचरा निष्पादन का काम बिलकुल ठप है.

मोर्चा की ओर से 10 दिनों के अंदर कोर्ट में जिम्मेवार पदाधिकारियों के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सफाई को लेकर कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान नगर निगम की ओर से तीन साल पहले कोर्ट को गलत हलफनामा दिया गया था. उसमें बताया गया था कि सफाई का काम चल रहा है, जबकि आज तक न तो कचरा जमा करने की जगह बनी और न ही सफाई हो रही है.
शहर कचरों का ढेर बनता जा रहा है. बैठक में मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य देवांग चंद्र मुखी, धनंजय गुप्ता, सुनील कुमार स्वाईं, नरेंद्र प्रसाद, राजेश ठाकुर, पांडी मुखी, देव प्रकाश देवता, अनिल कुमार, ओम प्रकाश सिंह, सुनील कुमार न्यूटन, विजय बहादुर सिंह, आरके अनिल, मदन सिंह, सुरेश धारी आदि उपस्थित थे.
रजत जयंती पर सम्मानित होंगे सदस्य. मोर्चा की रजत जयंती पर 19 अप्रैल को समारोह होगा. इसमें सामाजिक काम में आगे रहने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर सदस्यता अभियान भी शुरू किया जायेगा. इसके माध्यम से युवाओं को संगठन से जोड़ा जायेगा और सक्रिय सदस्य बनाये जायेंगे.
सड़क सुरक्षा के लिए 23 फरवरी को पटेल चौक पर होगा धरना
जनकल्याण मोर्चा सड़क सुरक्षा के लिए आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के साथ 23 फरवरी को पटेल चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देगा.
यह धरना सड़क दुर्घटना की रोकथाम की मांग को लेकर जेएआरडीसीएल की लापरवाही के खिलाफ होगा. पूरे जिले में सबसे अधिक दुर्घटना होने वाली जगह के रूप में 11 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, लेकिन इन जगहों पर दुर्घटना रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किये गये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel