28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी ने कार में लगायी आग सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा दृश्य

कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर छह में शनिवार की रात ओम प्रकाश पांडे की टाटा इंडिगो कार संख्या (जेएच 05 एपी – 9841 ) अचानक धू-धू कर जलने लगी. जलती हुई कार के टायर फटने की आवाज सुनकर ओम प्रकाश और उसका परिवार जग गया. दरवाजा खोलकर देखने पर उन्हें अपनी कार जलती हुई […]

कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर छह में शनिवार की रात ओम प्रकाश पांडे की टाटा इंडिगो कार संख्या (जेएच 05 एपी – 9841 ) अचानक धू-धू कर जलने लगी. जलती हुई कार के टायर फटने की आवाज सुनकर ओम प्रकाश और उसका परिवार जग गया. दरवाजा खोलकर देखने पर उन्हें अपनी कार जलती हुई नजर आयी. बस्तीवासियों की मदद से कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गयी, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.

सीसीटीवी फुटेज से खुला कार जलने का राज. घटना की सुबह 26 जनवरी को मालिक ओम प्रकाश पांडे कार जलने की जानकारी लेने के लिए मोहल्ले के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने के लिए पहुंचे. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में उन्होंने देखा कि उसका पड़ोसी होल्डिंग नंबर 50 निवासी संतोष सिंह घटना के समय करीब रात्रि 1:32 बजे अपने घर से निकला.
सबसे पहले उसने घर के सामने लगे रोड लाइट को बंद कर दिया. उसके बाद गाड़ी में तेल छिड़ककर आग लगा कर वापस अपने घर में घुस गया. उसके घर में घुसने के दो मिनट बाद ही आग ने पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया. उसके बाद जलती हुई कार का टायर फटने की आवाज सुनकर हम लोग जागे.
शक ना हो, इसलिए मिलकर की आग बुझाने की कोशिश. कार में आग लगने की घटना के बाद ओम प्रकाश पांडे का पूरा परिवार शोर मचाने लगा, जिसकी आवाज सुनकर सारे बस्ती वासी जग गये. कार में आग लगाने वाला पड़ोसी संतोष सिंह भी अपने घर से निकला और बस्तीवासियों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश करने लगा.
पड़ोसी को फोन कर आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
आगजनी की घटना की सुबह पड़ोसी संतोष सिंह अपने घर में ताला लगाकर फरार हो गया, मगर वह अपने पड़ोसी विश्वनाथ देहरी से फोन पर मामले के बारे में पल-पल की खबर लेने लगा.
बार-बार फोन कर पूछताछ करने पर पड़ोसी विश्वनाथ को उस पर शक हुआ और उसने घटना के पीछे उसका हाथ होने के बारे में उससे पूछा, तो आरोपी संतोष सिंह ने सच्चाई बताते हुए कहा कि बेटी के घर से भाग जाने के बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और इसी क्रम में उससे यह घटना घटित हो गयी है. इसके लिए वह माफी मांगता है और जुर्माना अदा करने के लिए तैयार है.
कोट :-
बीती रात्रि ओम प्रकाश पांडे की कार में पड़ोसी संतोष सिंह ने आग लगा दी. कार पूरी तरह जलकर राख हो गया. सीसीटीवी कैमरे में पड़ोसी द्वारा आग लगाने की तस्वीर मिली है. आरोपी फरार है. भुक्तभोगी ने थाना में घटना की लिखित शिकायत की है.
– राजीव सिंह, थाना प्रभारी, कदमा थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें