19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप क्षतिग्रस्त होने से प्रतिदिन बह जा रहा 10 लाख लीटर पानी, ढाई घंटे बाद भर रही टंकी

आदित्यपुर : शहर में जिस पानी की टंकी से आदित्यपुर शहर व औद्योगिक क्षेत्र को पानी मिलता है, उस टंकी को भरने में इन दिनों ढाई घंटे अधिक समय लग रहा है. पेयजल व स्वच्छता विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीतारामपुर डैम स्थित फिल्टर प्लांट से औद्योगिक क्षेत्र पहाड़ी पर बनी टंकी […]

आदित्यपुर : शहर में जिस पानी की टंकी से आदित्यपुर शहर व औद्योगिक क्षेत्र को पानी मिलता है, उस टंकी को भरने में इन दिनों ढाई घंटे अधिक समय लग रहा है. पेयजल व स्वच्छता विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीतारामपुर डैम स्थित फिल्टर प्लांट से औद्योगिक क्षेत्र पहाड़ी पर बनी टंकी में पानी पहंुचता है.

यहां से रात दो बजे से जलापूर्ति होती है, लेकिन अभी यह जलापूर्ति सुबह साढ़े चार बजे से शुरू होती है. इसका कारण है कि टंकी में जाने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी और प्रतिदिन करीब 10 लाख लीटर पानी टंकी में डालने से पहले ही नाले में बह रहा है.
समस्या को नजरअंदाज कर रहा विभाग. पेयजल व स्वच्छता विभाग पानी की इस बर्बादी को नजरअंदाज कर रहा है. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि विभाग के पास कोई कोष उपलब्ध नहीं है, जिससे कि फटी हुई पाइप की मरम्मत करवायी जा सके. विभाग को कोष के लिए नगर निगम से पत्राचार करना होगा.
कई क्षेत्रों में हो रही जलापूर्ति प्रभावित
पाइप में आयी खराबी के कारण पानी बहकर बर्बाद हो जाने से कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित है.
आशियाना, आदित्यपुर बस्ती, मांझीटोला व औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है. उक्त टंकी से आदित्यपुर एक के आवासीय क्षेत्र व औद्योगिक क्षेत्र में रात दो बजे से सुबह सात बजे तक व आदित्यपुर दो में रात दो बजे से रात नौ बजे तक जलापूर्ति की जाती है. यहां एनआइटी, ईच्छापुर व रेलवे को रात दो बजे से सुबह चार बजे तक जलापूर्ति होती है. उसके बाद आधे-आधे घंटे पर पथ संख्या 26 तक जलापूर्ति होती है.
वार्ड तीन में सड़क व स्नान घाट का निर्माण कराया जाये
गम्हरिया. आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड तीन के पार्षद पिंकी चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने सांसद गीता कोड़ा को ज्ञापन सौंप क्षेत्र के विकास में सहयोग करने की अपील की. ज्ञापन के अनुसार वार्ड के शांतिनगर में सड़क नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं जमालपुर के लोहार पाड़ा में स्थित सरकारी तालाब जर्जर हो जाने से लोगों को स्नान करने में दिक्कत हो रही है. जनहित को देखते हुए शांतिनगर में सड़क व लोहार पाड़ा में तालाब का जीर्णोद्धार व स्नानघाट निर्माण की मांग सांसद से की गयी. ज्ञापन सौंपने वालों में छुटू महतो, सुमित रंजन दास, बंकिम चौधरी, भैरव प्रमाणिक समेत स्थानीय लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें