जमशेदपुर : साकची बसंत टॉकीज के समीप खुले आसमान के नीचे बसर कर रहे लोगों को मंगलवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की टीम ने आश्रयगृह भेजा. सात जनवरी के अंक में प्रभात खबर में ‘पूस की रात में खुला आसमान और सोने को जमीन’ शीर्षक से समाचार व तस्वीर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी.
खबर के प्रकाशित होने पर डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर जेएनएसी की टीम मंगलवार को साकची बसंत टॉकीज पहुंची और वहां रह रहे चार बच्चों, दो पुरुषों सहित तीन महिलाओं को बर्मामाइंस स्थित आश्रयगृह भेजा. वहीं देर रात डीसी रविशंकर शुक्ला की पहल पर बेल्डीह काली मंदिर के समीप ट्रक के नीचे सोने की शिकायत मिलने पर जेएनएसी की टीम ने एक 70 साल के वृद्ध व्यक्ति को चंडीनगर स्थित आश्रयगृह ले गयी. टीम में सिटी मैनेजर रवि भारती, जेएनएसी के नगर प्रबंधक नगर मिशन प्रबंधक संजीव कुमार साहू, सृष्टि सामाजिक संगठन के व्यवस्थापक निर्मल महतो शामिल थे.