भविष्य की योजनाओं और सरकार के सहयोग से राज्य में विकास निरंतर होने की जतायी उम्मीद
Advertisement
इस माह से स्टील इंडस्ट्रीज में सुधार की उम्मीद : टीवी नरेंद्रन
भविष्य की योजनाओं और सरकार के सहयोग से राज्य में विकास निरंतर होने की जतायी उम्मीद गिरावट के बावजूद जमशेदपुर में निवेश जारी, कर्मचारियों के समर्पण से कंपनी बढ़ रही आगे जमशेदपुर : जनवरी से स्टील इंडस्ट्रीज में सुधार की उम्मीद है. उक्त बातें टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे […]
गिरावट के बावजूद जमशेदपुर में निवेश जारी, कर्मचारियों के समर्पण से कंपनी बढ़ रही आगे
जमशेदपुर : जनवरी से स्टील इंडस्ट्रीज में सुधार की उम्मीद है. उक्त बातें टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे बुधवार को रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित नये साल के केक कटिंग समारोह के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से स्टील इंडस्ट्रीज की हालात कुछ खराब थी. जनवरी से जून तक स्टील का सीजन अच्छा रहता है. इस सीजन में कामकाज अच्छा रहता है. एमडी ने अंतिम वित्तीय माह का परिणाम अच्छा रहने की उम्मीद जतायी. एमडी ने कहा कि अप्रैल से अक्तूबर तक स्टील इंडस्ट्रीज के लिए समय ठीक नहीं रहा. वे भी इससे अछूते नहीं रहे.
इसके बावजूद टाटा स्टील ने अपनी उत्पादन लागत और क्वालिटी को बनाये रखा है. कंपनी में कभी भी स्लो डाउन नहीं होने दिया. एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि गिरावट के बावजूद जमशेदपुर में निवेश जारी रखा और यह कर्मचारियों के समर्पण और त्याग का ही नतीजा है कि कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि स्टील की कीमत में प्रति टन 10 हजार तक गिरावट आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement