27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली में पिस्टल व कारतूस के साथ जमशेदपुर के तीन अपराधी गिरफ्तार

सरायकेला/चांडिल : कपाली क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधियों में तीन को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं एक फरार हो गया. गिरफ्तार हुए अपराधियों में रिंकू उर्फ अशरफ, मो अशरफ और मोहम्मद रियाज खान है. इनमें रिंकू और अशरफ जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले […]

सरायकेला/चांडिल : कपाली क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधियों में तीन को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं एक फरार हो गया. गिरफ्तार हुए अपराधियों में रिंकू उर्फ अशरफ, मो अशरफ और मोहम्मद रियाज खान है. इनमें रिंकू और अशरफ जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले हैं, वहीं मोहम्मद रियाज खान शंकोसाई का रहने वाला है. उक्त जानकारी मंगलवार को सरायकेला थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जमशेदपुर के कुछ शातिर अपराधी कपाली क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

सूचना के आधार पर कपाली ओपी प्रभारी प्रकाश रजक के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. रहमत नगर पुलिया के पास अस्थायी बैंडमिंटन कोर्ट के पास पुलिस को देख कर कुछ लड़के भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए तीन युवक रिंकू उर्फ अशरफ व मो अशरफ और रियाज खान को खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं एक शातिर अपराधी भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कपाली क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
अंतर जिला अपराधी हैं. दोनों के खिलाफ जमशेदपुर में लूट, मारपीट, चोरी के मामले दर्ज हैं. वहीं दोनों पूर्व में जेल जा चुके हैं. इनके खिलाफ साकची, मानगो व उलीडीह में कई मामले दर्ज हैं. प्रेस कांफ्रेंस में कपाली ओपी प्रभारी प्रकाश रजक, सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे भी मौजूद थे.
रिंकू उर्फ अशरफ पर दर्ज मामले : साकची थाना कांड संख्या 47:16 में आर्म्स एक्ट, थाना कांड संख्या 44/16 में मारपीट कर लूटपाट करने व थाना कांड संख्या 104/18 में लूटपाट करने का मामला दर्ज है.
मो अशरफ पर दर्ज मामले : मानगो थाना कांड संख्या 549/15 में भादवि की धारा 302 हत्या करने व उलीडीह थाना कांड संख्या 189/18 में चोरी करने का मामला दर्ज है.
मोहम्मद रियाज खान पर दर्ज मामले : रियाज खान के खिलाफ उलीडीह थाने में हत्या का मामला दर्ज है. गिरफ्तार तीनों अपराधी जमशेदपुर के रहने वाले हैं, पिस्टल व कारतूस बरामद
तीनों के खिलाफ साकची, मानगो उलीडीह थाने में दर्ज है कई मामले
आरोपी लूट, हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में पहले जेल जा चुके हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें