इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा-तोड़फोड़
जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को से गोविंदपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर चेचिस यार्ड के समीप रविवार शाम छह बजे कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों को पहचान बावनगोड़ा नीचे टोला निवासी सुजीत कुमार (30) और कैरेज कॉलोनी निवासी रवि मंडल (35) के रूप में की गयी है. सुजीत कुमार पेशे से चेचिस चालक था, जबकि रवि मंडल ट्रांसपोर्ट के अलावा फर्नीचर का कारोबार करता था.
टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक में जा घुसी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. कार में चालक के बगल में अगली सीट पर बैठे सुजीत को लोगों ने निकालकर टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. वहीं कार चला रहे रवि मंडल को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. उसे भी तत्काल अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. लोगों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने तक सुजीत की सांस चल रही थी, लेकिन कुछ देर में मौत हो गयी. वहीं रवि मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. दोनों दोस्त टेल्को से पार्टी मनाकर लौट रहे थे. नाराज लोगों ने अस्पताल में हंगामा भी किया.
पटना का रहने वाला है सुजीत कुमार
कार दुर्घटना में मृत सुजीत बावनगोड़ा नीचे टोला का रहने वाला था, जबकि रवि मंडल कैरेज कॉलोनी का निवासी था. सुजीत का परिवार पटना में रहता है. तीनों भाइयों में सुजीत दूसरे नंबर पर था. वह अपने बड़े भाई संदीप के साथ शहर में रहता था. उनकी मां पटना के पैतृक गांव में रहती है. सात साल पूर्व सुजीत ने लव मैरिज की थी. उसका एक पांच साल का पुत्र और चार माह की पुत्री है. रवि मंडल की दो साल पहले शादी हुई थी. उसे एक साल का बेटा है.