11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल की मस्ती पर रहेगी पुलिस की नजर

जमशेदपुर : नये साल के आगमन और इस साल की विदाई को लेकर होटल, क्लब, पिकनिक स्थलों पर मनाये जाने वाले जश्न पर पुलिस की नजर रहेगी. पुलिस इन स्थलों पर उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निबटेगी. पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गयी है. नक्सल प्रभावित […]

जमशेदपुर : नये साल के आगमन और इस साल की विदाई को लेकर होटल, क्लब, पिकनिक स्थलों पर मनाये जाने वाले जश्न पर पुलिस की नजर रहेगी. पुलिस इन स्थलों पर उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निबटेगी. पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गयी है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पिकनिक स्थल पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और जैप के जवानों की तैनाती होगी. शहरी क्षेत्र में पिकनिक स्थल के अलावा होटल और क्लब में भी पुलिस तैनात रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर एक हजार जवानों की तैनाती की गयी है. 31 दिसंबर की रात आठ बजे से रात करीब डेढ़ बजे तक ब्रेथ इनलाइजर के जरिए वाहन चालकों की जांच की जायेगी. नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा.
एक जनवरी की दोपहर दो बजे से रात बाहर बजे तक ब्रेथ इनलाइजर से चौक चौराहा और पिकनिक स्थल के आसपास वाहन चालकों की जांच होगी. मालूम हो कि जुबली पार्क और डिमना लेक के अलावा गालूडीह, नरवा समेत अन्य कई स्थल पर पश्चिम बंगाल के अलावा दूसरे प्रदेश के लोग भी परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. एेसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़, खुलेआम शराब पीते नजर आये लोग
जमशेदपुर : नये साल के आगाज से पूर्व ही पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. डिमना लेक, जुबिली पार्क में रविवार को बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने को जुटे. पाबंदी के बावजूद डिमना लेक पर युवाओं की टोली शराब का सेवन करती नजर आयी. लोगों की सुरक्षा में पुलिस जरूर तैनात थी लेकिन शराब का सेवन होता रहा.
नशा कर कई जगह युवा लाउडस्पीकर बजा कर डांस करते नजर आये. इससे पिकनिक मनाने परिवार के साथ आये लोग असहज महसूस कर रहे थे. रविवार को शहर के अलावा पश्चिम बंगाल और ओड़िशा से कई परिवार पिकनिक मनाने डिमना लेक पर पहुंचे थे. बंगाल से कुछ स्कूल-कॉलेज की टीम भी यहां आयी थी. बच्चों के लिए झूला भी लगाये गये थे.
गाजे-बाजे के साथ पहुंचे लोग : रविवार को गाजे-बाजे के साथ कई लोग पिकनिक मनाने डिमना लेक पर पहुंचे. डैम किनारे टेंट लगाकर परिवार के साथ लोगों ने वेज-नानवेज भोजन का आनंद लिया. पिकनिक स्पाॅट पर पुलिस की तैनाती थी. बोड़ाम और एमजीएम पुलिस के जवान वर्दी के अलावा सादे लिबास में भी तैनात थे.
नये साल के जश्न मनाने को लेकर होटल, क्लब व पिकनिक स्थलों पर जुटने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा कड़ी की जायेगी. एक हजार जवानों की तैनाती की जा रही है. नक्लस प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी. नशा करने और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी.
अनूप बिरथरे, एसएसपी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel