21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरसी-सीएए से भी खतरनाक है एनपीआर काेई नहीं देगा कागज, कह देना जल गये : पप्पू

जमशेदपुर : मानगाे गांधी मैदान में ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की हल्ला बाेल सभा काे संबाेधित करते हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि एनआरसी-सीएए से भी खतरनाक है एनपीआर. इसका हर हाल में विराेध करना है. काेई भी कागज मांगने आये, ताे कह देना है कि घर जल […]

जमशेदपुर : मानगाे गांधी मैदान में ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की हल्ला बाेल सभा काे संबाेधित करते हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि एनआरसी-सीएए से भी खतरनाक है एनपीआर. इसका हर हाल में विराेध करना है. काेई भी कागज मांगने आये, ताे कह देना है कि घर जल गया था, उसी में सब जल गये.

पानी में घर डूब गया था, उसी में सभी कागज भी बह गये. किसी हाल में केंद्र सरकार काे कागज नहीं देना है. देश के आर्थिक विकास, महंगाई आैर भ्रष्टाचार संबंधी मामलाें से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने एनआरसी-सीएए व एनपीआर काे लागू करने का फैसला किया है. यह सरकार खुद संदेह के घेरे में है, इसे हर हाल में इस कानून काे वापस लेना हाेगा.
गांधी मैदान में शुक्रवार काे जुमे की नमाज के बाद हल्ला बाेल रैली में हजाराें की संख्या में लाेग जुटे. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नारा लगाते हुए कहा कि हम लेकर रहे हैं आजादी… हमें चाहिए आजादी.. हल्ला बाेल रैली का आयाेजन फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान की अगुवाई में किया गया था. रैली में शामिल लोग तिरंगा लेकर पहुंचे थे. साथ ही भीड़ काे नियंत्रित करने के लिए कार्यकर्ताआें की तैनाती की गयी थी.
सभा में सैय्यद शहाबुद्दीन, मंजर मोहसिन, हाफिज असरार, कारी मुश्ताक, सैय्यद मोहम्मद हसन, कारी इसहाक अंजुम, नासिर हुसैन, बुरहान उल कादरी, मौलाना शमशुल कादरी, मौलाना मुनव्वर हुसैन, मौलाना अनवर हुसैन, मौलाना मकबूल हुसैन, सैय्यद सैफुद्दीन असदक, बलदेव सिंह व मुजाहिद खान ने भी अपने विचारों को रखा. सभा के माध्यम से उपाय उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के नाम राष्ट्रपति आैर सुप्रीम काेर्ट के मुख्य न्यायाधीश काे पत्र भेज कर बिल काे निरस्त करने की मांग की गयी.
पप्पू ने कहा कि देश की आजादी में उतनी ही कुर्बानियां मुसलमानाें ने भी दी है, जितनी हिंदूआें आैर अन्य समुदाय के लाेगाें ने. देश में बढ़ती भ्रूण हत्या, तलाक के मामले, पुलवामा, महंगाई, जीडीपी, तीन तलाक, 370 जैसे मामलाें से ध्यान भटकाने के लिए सरकार नया तमाशा कर रही है. नफरत फैलानी वाली भाजपा सरकार काे झारखंड ने अच्छी चाेट दी है.
हमने इस वतन काे स्वीकार किया : काजी मुश्ताक
जुगसलाई कादरी मस्जिद के इमाम काजी मुश्ताक ने कहा कि धर्म के आधार पर जब देश के बंटवारा हुआ, ताे मुसलमानाें ने हिंदुस्तान काे चुना. यह उनका अपना वतन है. हमने अपनी मर्जी से इसे स्वीकार किया. ऐसे में भला हमें यहां से बाहर जाने या फिर बाहरी कहने का केंद्र सरकार काे काेई अधिकार नहीं है. आजादी की लड़ाई में हमारे पुरखाें ने कुर्बानियां दी हैं.
गाेली-डंडे से डरनेवाले नहीं हैं : बाबर खान
फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा कि नये-नये कानून लाकर मुसलमानों काे डराया जा रहा है, वे इस कानून से डरनेवाले नहीं है. पुलिस जुल्म कर रही है. शांतिपूर्ण ढंग से अांदाेलन करने वालाें पर गाेलियां चला रही है. आंदाेलन में शामिल लाेग अब गाेली-डंडे से डरने वाले नहीं हैं. इस जुल्म के खिलाफ लड़ेंगे.
हिंदुस्तान भी हमारा, कब्रिस्तान भी हमारा : हिदायत खान
मुस्लिम फ्रंट के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायत खान ने कहा कि हिंदुस्तान भी हमारा है आैर यहां के कब्रिस्तान भी हमारे हैं. यहां की कब्राें में बाप-दादा काे दफनाया गया है, ऐसी स्थिति में हम यह कैसे मान लें कि यह देश हमारा नहीं है. मुसलमानाें ने आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मारवाड़ी काे आय से अधिक संपत्ति में नहीं भेजा जेल : दुलाल
पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि भारत का संविधान इस सरकार के कारण खतरे में पड़ गया है. संविधान में हिंदू-हिंदुस्तान कहीं नहीं लिखा है.
बाबा साहब ने संविधान बनाया है. उन्हें परेशान करने के लिए 60 से अधिक मामले दर्ज किये गये. आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें जेल भेजा गया. वे पूछना चाहते हैं कि क्या इस सरकार ने कभी किसी मारवाड़ी काे आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल भेजा है क्या? उनका डीएनए इस देश का है, जबकि इनका बाहर का हाेगा.
गांधी मैदान से साकची गोलचक्कर तक तैनात थी फोर्स : मानगो गांधी में आयोजित सभा को लेकर मैदान के चारों ओर अंदर व बाहर फोर्स की तैनाती की गयी थी. सभी गेट पर जिला पुलिस के अलावा आयोजन समिति के वोलेंटियर तैनात थे. जांच के बाद ही मैदान में प्रवेश मिल रहा था.
हनुमान मंदिर के पास भी पुलिस बल की तैनाती थी. मैदान में वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. मैदान के बाहर और मानगो चौक पर रैफ के जवान तैनात थे. क्यूआरटी की भी तैनाती थी. मानगो चौक के अलावा साकची गोलचक्कर, टेल्को, जुगसलाई, गोलमुरी समेत अन्य क्षेत्रों में फोर्स तैनात किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें