बोकारो के चास का रहने वाला है धर्मेंद्र, भाई के पासआया था कदमा
जमशेदपुर : प्रेमिका के घरवालों द्वारा शादी करने से इनकार करने से नाराजप्रेमी ने मंगलवार को तेज धारदार हथियार से गर्दन काट आत्महत्या करने का प्रयास किया. कदमा मरीन ड्राइव स्थित घोड़ाचौक पर युवक को लहूलुहान हालत में देख स्थानीय लोगों ने कदमा पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया और घरवालों को सूचना दी, जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे टीएमएच ले जाया गया. घायल युवक धर्मेंद्र रजक बोकारो के चास का रहने वाला है. उसने बताया कि वह उलियान ग्रीन पार्क के पास उसका बड़ा भाई जितेंद्र रजक रहता है, वह सोमवार को ही उसके घर आया है और वह बोकारो में एक युवती से पिछले एक वर्ष से प्रेम करता है.
इस दौरान उसने युवती के घरवालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि वह बेरोजगार है. इसी अवसाद में वह मरीन ड्राइव घोड़ा चौक के पास स्थित एक शौचालय में गया और ब्लेड से गला काट लिया.