जमशेदपुर : कदमा मरीन ड्राइव के आलू भट्ठा में प्रस्तावित जगन्नाथ मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में चिह्नित जमीन को खाली कराने के साथ चहारदीवारी के लिए 65 पेड़ों को काटा गया.
Advertisement
कदमा में जगन्नाथ मंदिर निर्माण के लिए काटे गये 65 पेड़
जमशेदपुर : कदमा मरीन ड्राइव के आलू भट्ठा में प्रस्तावित जगन्नाथ मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में चिह्नित जमीन को खाली कराने के साथ चहारदीवारी के लिए 65 पेड़ों को काटा गया. विरोध की आशंका को देखते हुए सीओ अनुराग तिवारी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डीएसपी, स्थानीय थानेदार आदि […]
विरोध की आशंका को देखते हुए सीओ अनुराग तिवारी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डीएसपी, स्थानीय थानेदार आदि क्यूआरटी टीम के साथ शनिवार की सुबह पहुंचे. हालांकि शनिवार को अतिक्रमित मकान नहीं हटाये गये सिर्फ पेड़ों को कटा गया. इस कारण कोई विरोध नहीं हुआ. प्रशासन ने यहां 77 पेड़ काटने की वन विभाग से अनुमति ली है.
प्रस्तावित मंदिर की जमीन पर लगभग 40 परिवार वर्षों से मकान बना रह रहे है. शेष पेड़ इन परिवारों को हटाने के बाद ही काटे जायेंगे ताकि उन्हें काटने के दौरान कोई घायल नहीं हो. जगन्नाथ मंदिर का निर्माण करने के लिए सरकार ने लगभग ढाई एकड़ जमीन उत्कल समाज को हस्तांतरित की है. इस जमीन पर कुछ लोग पहले से घर बनाकर रह रहे हैं.
मंदिर ट्रस्ट ने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से मदद मांगा था. यहां बसे परिवारों को हटाने पर भी सहमति बन गयी है. जमशेदपुर अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया कि फिलहाल 65 पेड़ काटे गये हैं, बाकी पेड़ एक-दो दिन बाद मकान खाली कराकर काटे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement