जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसका निर्माण झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें कार्य का जिम्मा एलएंडटी कंपनी को दिया है. अस्पताल का निर्माण 30 माह में पूरा करना है. अस्पताल परिसर में स्थित एमजीएम थाने को हटाना है, लेकिन उसके नहीं हटने से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है.
Advertisement
एमजीएम कॉलेज में बन रहे 500 बेड के अस्पताल में थाना भवन बना बाधक
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसका निर्माण झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें कार्य का जिम्मा एलएंडटी कंपनी को दिया है. अस्पताल का निर्माण 30 माह में पूरा करना है. अस्पताल परिसर में स्थित एमजीएम […]
इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसएसपी व थाना प्रभारी को कई बार लेटर लिख चुके हैं. इस पर कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव से मिलकर इसकी जानकारी देने के साथ ही थाने को हटवाने के लिए कहा है. वहीं, इस संबंध में एलएंडटी के पदाधिकारियों ने भी झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के साथ ही सचिव को भी पत्र लिखा है, ताकि जल्द से जल्द थाने को हटाया जा सके.
गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री होगी छोटी : अस्पताल के सही तरीके से संचालन के लिए एक सर्विस सेंटर बनाया जायेगा. इसको लेकर कॉलेज परिसर में बने गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री छोटी की जायेगी. यह काम भी शुरू कर दिया गया है. साथ ही नर्स, कर्मचारी व डॉक्टर के लिए क्वार्टर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्राचार्य के अनुसार थाने को हटा उस जगह पर स्टूडेंट्स के खेलने के लिए मैदान बनाया जाना है.
15 से ज्यादा क्वार्टर तोड़े गये : अस्पताल के निर्माण को लेकर कॉलेज परिसर में स्थित लगभग 15 कर्मचारियों के क्वार्टर को तोड़ा गया है. साथ ही जल्द ही बाकी के 10 क्वार्टर भी
तोड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement