जमशेदपुरः सोनारी भारत सेवाश्रम संघ प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, झारखंड प्रदेश का तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ. संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विमल प्रसाद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
पहले दिन प्राथमिक संवर्ग की कार्य समिति की बैठक हुई जिसमें शिक्षकों की समस्या तथा उनकेे संगठनात्मक पहलू पर विचार किया गया. अपने संबोधन में डॉ अग्रवाल ने कहा कि शैक्षिक महासंघ का काम प्रगति पर है. हम सक्रिय हों ताकि शिक्षा के क्षेत्र में समाज का मार्गदर्शन कर सकें. इसमें देश भर से आये सैकड़ों संघ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया.
सम्मेलन में शामिल पदाधिकारी
महेन्द्र कपूर, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद सिंघल, गौरी शंकर शर्मा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर मिथिलेश श्रीवास्तव, डॉ विजय प्रकाश, जेपी सिंह, बुद्धेश्वर महतो, डॉ विजय कुमार शुक्ला, रवि आशीष कुमार, विनय कुमार सिंह. जगदीश सिंह चौहान.