24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के करीब 50 पारा शिक्षक होंगे कार्य मुक्त

जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से जारी किये गये पत्र के अालोक में जिले के करीब 50 शिक्षकों को कार्य मुक्त किया जायेगा. इसे लेकर विभाग की अोर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जिले में करीब 2200 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अोर से राज्य […]

जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से जारी किये गये पत्र के अालोक में जिले के करीब 50 शिक्षकों को कार्य मुक्त किया जायेगा. इसे लेकर विभाग की अोर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जिले में करीब 2200 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अोर से राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत पारा शिक्षकों के चयन, व्यक्तिगत विवरणी, शैक्षणिक योग्यता, व्यावसायिक योग्यता समेत अन्य जानकारी विभाग के वेब पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था.

इसके लिए सभी जिलों से डाटा बेस की मांग की गयी थी. इसे तैयार कर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय विभाग को भेज रहा है, ताकि पारा शिक्षकाें की सभी जानकारी एक जगह संग्रहित की जा सके, ताकि जरूरत पड़ने पर एक क्लिक में सारी जानकारी प्राप्त हो सके. इधर, एकीकृत पारा शिक्षक संघ इस मुद्दे को लेकर आंदोलित हैं.

संघ की अोर से इस मुद्दे पर एक बार फिर नये सिरे से आंदोलन की तैयारी की जा रही है. वे परीक्षा में पास हो सकें, इसके लिए एक मौका देने की मांग कर रहे हैं. उनका तर्क है कि वे वर्षों से पठन-पाठन का कार्य करवा रहे हैं, लेकिन एक झटके में हटा देना न्यायोचित नहीं है. फिलहाल इस मामले में संघ की अोर से जल्द ही कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें