15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग में पकड़ायी छात्रा को छुड़ाने पहुंचीं छात्र नेत्री व नेता से भिड़े टाइगर जवान

जमशेदपुर : जुबिली पार्क गेट नंबर एक के पास बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ायी को ओपरेटिव कॉलेज की छात्रा को छुड़ाने पहुंचीं छात्र नेत्री एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रोजी तिर्की और छात्र नेता एवीबीपी के नगर मंत्री नीलकमल सिंह के साथ पुलिस का विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे टाइगर जवान मो सलमान ने उन्हें […]

जमशेदपुर : जुबिली पार्क गेट नंबर एक के पास बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ायी को ओपरेटिव कॉलेज की छात्रा को छुड़ाने पहुंचीं छात्र नेत्री एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रोजी तिर्की और छात्र नेता एवीबीपी के नगर मंत्री नीलकमल सिंह के साथ पुलिस का विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे टाइगर जवान मो सलमान ने उन्हें पीसीआर वाहन में बैठाकर बिष्टुपुर थाना भेजवा दिया.

जहां से बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. एनएसयूआइ की जिलाध्यक्ष व छात्र नेत्री रोजी तिर्की और एबीवीपी के जिला महामंत्री व छात्र नेता नीलकमल सिंह ने टाइगर जवान मो. सलमान पर पिटायी का आरोप लगाया है. इस दौरान काफी हंगामा हुआ.
टाइगर जवान पर कार्रवाई हो : रोजी तिर्की. रोजी तिर्की के अनुसार को-अॉपरेटिव की एक छात्र को साकची ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट व कागजात होने के बावजूद रोका था. वह वहां पहुंची, इस दौरान नीलकमल और खूशबू लांबा भी पहुंचीं. छात्रा को छुड़ाने को लेकर ट्रैफिक प्रभारी के साथ बातचीत हुई.
इसके बाद उन्होंने छात्रा को छोड़ दिया. इसी बीच टाइगर मोबाइल जवान सलमान पहुंचा और डंडे से पिटाई करने लगा. बीच बचाव करने पहुंचे नीलकमल पर भी डंडा से प्रहार किया. रोजी तिर्की और नीलकमल सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद सभी छात्र संगठन टाइगर जवान मो सलमान के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
शाम में पीड़ित छात्र नेता एसएससी से जवान की शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी. गुरुवार को सभी शिकायत करेंगे. ज्ञात हो कि जुबिली पार्क गेट नंबर एक में बुधवार को जिस स्थल पर चेकिंग के दौरान हंगामा हुआ, वह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के अधीन पड़ता है, लेकिन अक्सर साकची ट्रैफिक की पुलिस वहां चेकिंग करती है.
क्या है घटना
जुबिली पार्क में वाहन चेकिंग में पकड़ी गयी छात्रा को छुड़ाने एनएसयूआइ नेत्री रोजी तिर्की कुछ साथियों के साथ पहुंची. छात्रा को छोड़ने की बात पर साकची यातायात थाना प्रभारी आरके पांडा के साथ रोजी की बहस शुरू हो गयी. विवाद बढ़ने भीड़ में से किसी ने रोज तिर्की पर ही कार्रवाई की मांग की.
इससे नाराज रोज पुलिस व एक अन्य व्यक्ति से उलझ गयीं. सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना का टाइगर मोबाइल जवान सलमान पहुंचा. उसने रोज तिर्की और एबीवीपी नेता नील कमल सिंह को समझाने का प्रयास किया. तब तक पीसीआर की टीम पहुंची और हंगामा कर रहे रोजी तिर्की और नील कमल को बिष्टुपुर थाना ले आयी. सूचना पाकर जेसीएम की खुशबू लांबा के साथ कई छात्र नेता थाना पहुंचे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel