जमशेदपुर : चांडिल से गोलमुरी ग्रिड तक आने वाली 132 केवी के लाइन में अचानक से खराबी होने के कारण करीब 20 मिनट तक जमशेदपुर के सभी पावर सब स्टेशन की बिजली गुल हो गयी. पावर सब स्टेशन से अचानक बिजली गुल होने के कारण बिजली विभाग में हड़कंप मच गयी. उसके थोड़ी देर के बाद जानकारी मिली कि चांडिल से गोलमुरी ग्रिड आने वाली लाइन में खराबी आ गयी है.
इस कारण गोलमुरी ग्रिड ट्रीप कर गया है. सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आनन-फानन में लाइन की खराबी की तलाश की. उसके बाद लाइन की मरम्मत करवाया. इसके बाद सभी पावर सब स्टेशन का लाइन स्टेप बाइ स्टेप ठीक किया गया. उसके बाद सभी पावर सब स्टेशनों में बिजली की सप्लाइ की गयी.