जमशेदपुर : सोनारी की कुम्हारपाड़ा, मनबोध व भट्ठा बस्ती में मंगलवार की रात 25-30 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. दो दर्जन घरों पर ईंट-पत्थर बरसाये. महिला-बच्चों से मारपीट की. इसमें कई लोग जख्मी हो गये. कई की स्थिति गंभीर है. बदमाशों ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने बताया, अचानक रात करीब पौने 12 बजे 25-30 की संख्या में युवकों ने घरों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
खिड़की और गेट को तोड़कर घरों के अंदर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. बदमाशों ने घर में सो रहे बच्चों और महिलाओं के साथ भी मारपीट की. करीब आधा घंटा तक युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी पैदल ही वापस भट्ठा बस्ती लौट गए. लेकिन सोनारी थाना की पुलिस बेसुध रही. अचानक हुए इस हमले से बस्ती के लोग दहशत में हैं.
लोगों ने सोनारी पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद आक्रोशित लोग पैदल सोनारी थाना पहुंचे और थाना परिसर में हंगामा किया. इस घटना में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कालीचरण साहू के घर की चार स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा घर से निकाल कर उनके साथ मारपीट भी की. बीच बचाव करने पहुंची उर्मिला देवी, और शंभू साहू के साथ भी उनलोगों ने मारपीट की.
हमलावर भट्ठा बस्ती के रहने वाले हैं. रात करीब पौने एक बजे डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) अरविंद कुमार, कदमा थाना की पुलिस सोनारी थाना पहुंची. पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां कुछ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया. रात एक बजे क्यूआरटी की टीम पहुंची. कुम्हारपाड़ा, मनबोध और भट्ठा बस्ती के लोग मंगलवार की रात हुए वारदात के बाद से दहशत में है.