जमशेदपुर :शहर में दिवाली की रात सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण बिष्टुपुर में मापा गया. यहां 103.7 डेसीबल प्रदूषण था. दूसरे स्थान पर साकची रहा. पूरे शहर का मानक से 20-25 डेसीबल अधिक ध्वनि स्तर रहा.
राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मुताबिक, शहर में छह स्थानों पर ध्वनि का स्तर मापा गया. इसमें एस टाइप चौक, इंदिरा चौक, बिष्टुपुर वाहन जांच केंद्र, नया कोर्ट, साकची गोलचक्कर व टीएमएच के पास वातावरण में फैली आवाज की तीव्रता मापी गयी और इसका डाटा तैयार किया गया.