जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में रहनेवाले लोग 25 साल से स्थायी रहने का प्रमाण पत्र सरकार को दें और सीधे सरकार के लीजधारी बनें. इससे पहले ऐसा निर्णय किसी सरकार ने नहीं लिया था. अब तक तीन लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है और उनकी लीज स्वीकृत हो गयी है. मुख्यमंत्री बागुहानहातु फुटबॉल मैदान में विकास याेजनाआें के शिलान्यास-उद्घाटन समाराेह काे संबाेधित कर रहे थे.
Advertisement
25 साल से स्थायी रहने का प्रमाण पत्र दें, सरकार 30 साल का देगी लीज
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में रहनेवाले लोग 25 साल से स्थायी रहने का प्रमाण पत्र सरकार को दें और सीधे सरकार के लीजधारी बनें. इससे पहले ऐसा निर्णय किसी सरकार ने नहीं लिया था. अब तक तीन लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है और […]
उन्होंने बिना नाम लिये बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बरगलाने वाले भी कभी मुख्यमंत्री थे, और लोग भी मुख्यमंत्री थे, उन लोगों ने क्या किया? सरकार सीएनटी एक्ट की वजह से मालिकाना देने में असमर्थ है, लेकिन टाटा लीज की तरह 86 बस्ती के लोगों को 30 साल के लिए सरकार सीधे लीज दे रही है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दूसरे मुख्यमंत्रियों ने अपने कार्यकाल में टाटा लीज का पन्ना तक नहीं पलटा. तब तो वे टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ डिमना लेक घूमते थे. जब सत्ता से हट गये तो अब उन्हें मालिकाना पर घड़ियाली आंसू बहाने की सूझ रही है. सरकार जमशेदपुर में कंपनी इलाके और गैर कंपनी इलाके का फर्क समाप्त करने में सफल हुई है.
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में लगातार इस तरह का आयोजन हो रहा है. राज्य गठन के बाद इन पांच वर्षों में हमने लंबा सफर तय किया. इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक मेनका सरदार, कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, गुरदेव सिंह राजा, हरविंदर सिंह मंटू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement