बक्सर के कल्लू राय के साथ छपरा में टेंडर मैनेज करने गिरोह के साथ गया था सुधीर दूबे
Advertisement
सुधीर दूबे गिरोह के राजीव राम, रमन झा रोहित मुखी समेत पांच बलिया में गिरफ्तार
बक्सर के कल्लू राय के साथ छपरा में टेंडर मैनेज करने गिरोह के साथ गया था सुधीर दूबे जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के राजीव राम (कदमा), रमण झा (कदमा) और रोहित मुखी (धातकीडीह) समेत पांच युवकों को बलिया के नरही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में उनके दो साथी राहुल कुमार […]
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के राजीव राम (कदमा), रमण झा (कदमा) और रोहित मुखी (धातकीडीह) समेत पांच युवकों को बलिया के नरही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में उनके दो साथी राहुल कुमार (रेवटिया, बक्सर) और सूरज कुमार (डुमरांव) शामिल हैं. पकड़े गये युवकों के पास से एक राइफल, चार देशी कट्टा और 20 कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने सुधीर दूबे की एक्सयूबी कार को भी जब्त कर लिया है. छापेमारी के दौरान सुधीर भी मौके पर मौजूद था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर दूसरी कार से फरार हो गया.
छपरा में सात करोड़ के एक टेंडर को मैनेज के लिए बक्सर के कल्लू राय ने सुधीर दूबे से मदद मांगी थी. जिसके बाद सुधीर दूबे ने फोन कर राजीव राम, रमण झा और रोहित मुखी को बक्सर बुलाया था. छपरा में टेंडर मैनेज के बाद वे बक्सर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सुधीर गिरोह के साथ चार-पांच कार से छपरा गया था.
लौटने के क्रम में बलिया में पुलिस ने गुप्त सूचना पर चेकिंग चलाकर राजीव राम समेत उसके साथी को धर दबोचा. नरही थाना प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि कार में कुछ अपराधियों के होने की सूचना पर की गयी घेराबंदी में पांच अपराधी पकड़े गये हैं. कदमा निवासी राजीव राम और धातकीडीह निवासी रोहित मुखी एक माह पूर्व ही घाघीडीह जेल से छूटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement