30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीडब्ल्यूयू : हंगामेदार हो सकती है आज की कमेटी मीटिंग

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की बहुप्रतीक्षित कमेटी मीटिंग गुरुवार को होने जा रही है.माइकल जॉन सभागार में होने वाली इस कमेटी मीटिंग में हंगामे के आसार दिख रहे हैं. ग्रेड रिवीजन और बोनस के बाद यूनियन की यह पहली कमेटी मीटिंग होगी. पिछला मीटिंग 24 मार्च को हुआ था. कमेटी मीटिंग के एजेंडे में […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की बहुप्रतीक्षित कमेटी मीटिंग गुरुवार को होने जा रही है.माइकल जॉन सभागार में होने वाली इस कमेटी मीटिंग में हंगामे के आसार दिख रहे हैं.
ग्रेड रिवीजन और बोनस के बाद यूनियन की यह पहली कमेटी मीटिंग होगी. पिछला मीटिंग 24 मार्च को हुआ था. कमेटी मीटिंग के एजेंडे में इस बार मृत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव, पिछले मीटिंग के मिनट्स की पुष्टि, चार माह का अकाउंट्स और वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट शामिल है. कई समय से ही कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग कमेटी मेंबर उठा रहे थे. ग्रेड रिवीजन और बोनस समझौता के बाद पहली कमेटी मीटिंग में एनी अदर्स मैटर को शामिल नहीं किया गया है.
इससे कमेटी मेंबरों में आक्रोश व्याप्त है. जिससे यूनियन की कमेटी मीटिंग हंगामेदार होने की संभावना है. 24 घंटे पहले टाटा स्टील के अलग-अलग विभागों से 11 और कमेटी मेंबरों ने मीटिंग में प्रश्न उठाने का आवेदन दिया है. पूर्व में दिये गये आवेदन सहित अन्य कमेटी मेंबर भी कमेटी मीटिंग में प्रश्न उठाना चाहते है.
बुधवार को अावेदन करने वालों में न्यू सीरिज के कमेटी मेंबर संतोष कुमार माेहांती, टीएसपी राव,एमएल पटेल, एएस खान, एस दास,केके गोप, आरसी झा, पीके सिंह, मनोज कुमार, अविनाश सिंह, अंजनी पांडेय शामिल हैं. यूनियन की कमेटी मीटिंग में बोलने का मौका मिले. इनमें से कई कमेटी मेंबर अध्यक्ष खेमें के है.
ऐसे में साफ है कि बैठक में बोलने का मौका मिलेगा तो कुछ अध्यक्ष के समर्थन भी खड़ा होंगे. कमेटी मेंबरों का कहना है कि यूनियन के संविधान में प्रावधान है कि 48 घंटा पहले बोलने के लिए लिखित आवेदन कर सकते है,लेकिन इस बार उन्हें बोलने का मौका मिलेगा या नहीं. यह कल तय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें