जमशेदपुर : टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल के कक्षा एक की छात्रा वैष्णवी झा की स्कूल में मौत हो गयी. स्कूल में प्रेयर में जाने के दौरान बच्ची गिरकर बेहोश हो गयी. स्कूल प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में बच्ची को तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना के बाद मृतक के पिता टाटा मोटर्स कर्मचारी अजय कुमार झा ने बताया कि उनकी बेटी को ह्रदय रोग की समस्या थी. पिता ने बताया के उनकी बेटी का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन ने अफसोस जाहिर करते हुए परिवार को सांत्वना दी है.
बड़े भाई की दस वर्ष पहले भी स्कूल में इसी तरीके से हो चुकी है मौत
मृतिका के पिता ने बताया कि उनके बड़े पुत्र सुमित का भी वर्ष 2008 में स्कूल में ही देहांत हो गया था. उसे भी ह्रदय रोग की समस्या थी. सुमित शहर के सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में एलकेजी में पढ़ता था. स्कूल की छुट्टी के बाद सुमित वैन में बैठने जा रहा था उसी वक्त गिर गया था और उसकी मौत हो गयी थी.