Advertisement
जमशेदपुर : वोट के लिए किसानों को पांच हजार दे रही सरकार
जमशेदपुर/रांची : जनादेश यात्रा के तहत जमशेदपुर पहुंचे झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बागुनहातु फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा में कहा कि उनकी सरकार बनेगी, तो 86 बस्ती को मालिकाना हक देने के साथ सभी वादाें को पूरा करेंगे़ यह भी कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जिसे विधायक से मुख्यमंत्री बनाया, वह […]
जमशेदपुर/रांची : जनादेश यात्रा के तहत जमशेदपुर पहुंचे झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बागुनहातु फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा में कहा कि उनकी सरकार बनेगी, तो 86 बस्ती को मालिकाना हक देने के साथ सभी वादाें को पूरा करेंगे़ यह भी कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जिसे विधायक से मुख्यमंत्री बनाया, वह 86 बस्तियों को मालिकाना हक तो दूर, क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल भी नहीं दिला पा रहा है. कोल्हान की धरती से हजारों करोड़ का खनिज निकलता है, लेकिन यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है, जबकि स्वर्णरेखा डैम में पानी की कमी नहीं है.
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपाई कहते हैं कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है, अगर यह सच है तो वहां के लोग क्यों भूखे मर रहे हैं. राज्य में लोग भयभीत है.
सबसे ज्यादा मॉब लिंचिंग की घटनाएं यहीं हुई है. अब तो लोग गांव में बच्चे लेकर जाने में डरने लगे हैं कि कब बच्चा रोने लगे अौर बच्चा चोर बोल कर हमला हो जाये. किसान गाय-बैल ले जाने में डर रहे हैं कि कब उन पर हमला हो जाये. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार जब अपराधियों को संरक्षण देगी तो राज्य में आतंक-भय का माहौल रहेगा. राज्य में चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार की बुरी स्थिति है.
हाथी उड़ाने में नौ सौ करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिये, लेकिन एक भी उद्योग नहीं लगा अौर निवेश नहीं हुआ, उल्टे आदित्यपुर अौद्योगिक क्षेत्र की पांच सौ से ज्यादा कंपनियां बंद हो गयीं. यह सरकार वोट के लिए किसानों को पांच हजार दे रही है, जबकि किसानों का दर्द नहीं समझ रही है. झारखंड बने हुए 19 साल हुए हैं अौर इसमें सबसे ज्यादा 14 सालों तक कोल्हान की धरती के मुख्यमंत्री रहे. क्षेत्र में क्या बदला अौर क्या समस्या है यह जानने के लिए ही उन्होंने कोल्हान से जनादेश यात्रा की शुरुआत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement