जमशेदपुर : कोल्हान में रविवार दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के बीच वज्रपात से फुटबॉल खिलाड़ी समेत तीन की मौत हो गयी. छह लोग झुलस गये. दोपहर बाद दो घंटे की बारिश में जगह-जगह पेड़ गिर गये, जिससे आवागमन भी बाधित रहा.
Advertisement
कोल्हान में ठनका से खिलाड़ी समेत तीन की मौत, छह झुलसे
जमशेदपुर : कोल्हान में रविवार दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के बीच वज्रपात से फुटबॉल खिलाड़ी समेत तीन की मौत हो गयी. छह लोग झुलस गये. दोपहर बाद दो घंटे की बारिश में जगह-जगह पेड़ गिर गये, जिससे आवागमन भी बाधित रहा. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड के कई […]
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड के कई जिलों में पड़ा है. जमशेदपुर समेत कई जिलों में बारिश के कारण दुर्गा पूजा के उत्साह पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आठ अक्तूबर तक करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात हो सकती है.
विभाग ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं 65 मिमी तक बारिश हो सकती है. राज्य में सबसे अधिक बारिश जमशेदपुर में हुई. यहां 24 घंटे में करीब 22 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी. रांची में करीब 21 मिमी बारिश मौसम विभाग ने रिकार्ड की. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में रविवार को बारिश व वज्रपात हुई है. इसे लेकर विभाग ने समय-समय पर अलर्ट भी जारी किया है.
ईचागढ़. वज्रपात से झुलसा, रिम्स रेफर: ईचागढ़ के झटिया में वज्रपात से अब्दुल हकीम (60) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एमजीएम से रिम्स रेफर कर दिया गया.
धालभूमगढ़. महिला ने खेत में ही दम तोड़ा
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र की जुनबनी पंचायत के रघुनाथडीह निवासी सुकु मुर्मू की धर्म पत्नी छीता रानी मुंडा (38) की मौत रविवार को वज्रपात से हो गयी. सुकू मुर्मू ने बताया, उसकी पत्नी खेत में धान की निकाैनी कर रही थी.
इस दौरान वज्रपात से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह वज्रपात से झुलस गयी थी. सूचना मिलते ही परिजन खेत पहुंचे और उसके शव को लेकर घर आये. घटना लगभग 2 बजे दोपहर की है.
चांडिल. दो लोगों की मौत, दो हुए जख्मी
चांडिल. तिरुलडीह थाना क्षेत्र के शीशी गांव में रविवार को ठनका से नालिता योगी (28) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया, नलिता दोपहर बारह बजे अपने धान खेत मे यूरिया डालने गयी थी.
इसी दौरान ठनका से उसकी मौत हो गयी. पति का पांच साल पहले ही देहांत हो चुका है. उसके तीन पुत्र हैं. घटना के बाद बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुदा गांव के तेजू महतो (39) की खेत जाने के क्रम में ठनका से मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement