जमशेदपुर : झारखंड के दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. उनके बीच कृत्रिम अंग बांटने के साथ ही उनका सफल प्रत्यारोपण भी किया जायेगा. वह भी बिल्कुल नि:शुल्क. दरअसल, रेड क्रॉस सोसाइटी अौर केके एजुकेशन फाउंडेशन की अोर से संयुक्त रूप से 12 अक्तूबर को साकची डीसी अॉफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में मेगा कैंप लगाया जायेगा.
केके एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन विकास सिंह ने बताया कि छह अक्तूबर की शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 12 अक्तूबर से शुरू होने वाले मेगा कैंप में जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी व झारखंड हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रकाश टाटिया खास तौर पर शामिल हो रहे हैं.
कैंप में शामिल होने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन :
इस कैंप में राज्य के किसी भी जिले के दिव्यांगों को शामिल होना है, तो उसके लिए उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए दिव्यांग अपना नाम, अपने पति या पिता का नाम, आधार कार्ड, पता, जिला
व किस कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण किया जाना है, इससे संबंधित लिखित रूप से जानकारी मोबाइल संख्या 6202828761, 7761818782, 8340200448 पर वाट्सएप कर सकते हैं. वाट्सएप करने के बाद उसी नंबर पर आयोजन समिति की अोर से यह रिप्लाई किया जायेगा कि आखिर उक्त दिव्यांग को कब अौर कितने बजे कैंप में शामिल होना है. शहर में रहने खाने-पीने की भी होगी नि:शुल्क व्यवस्था :
कैंप में राज्य के विभिन्न जिलों से दिव्यांग व उनके परिजन शामिल हो रहे हैं. इस मेगा कैंप में शामिल होने वाले दिव्यांग व उनके परिजनों के रहने के साथ ही उनके खाने-पीने की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही जमशेदपुर पहुंचने पर मेगा कैंप स्थल के साथ ही लोकल मूवमेंट के लिए भी आयोजकों की अोर से नि:शुल्क इंतजाम किया गया है.