30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन ट्रैक पर बेहोश मिला फौजी, एमजीएम अस्पताल में हुई मौत

रांची नामकुम का रहने वाला था डीएसइ गुवाहाटी 14 बटालियन का जवान मार्टिन केरकेट्टा दुर्गापूजा की छुट्टी में अपने घर आ रहा थे मार्टिन सोनारी आर्मी कैंप के पदाधिकारियों ने एमजीएम में श्रद्धांजलि, परिजन टाटा पहुंचे जमशेदपुर : रांची नामकुम निवासी अौर डीएसइ गुवाहाटी 14 बटालियन का जवान मार्टिन केरकेट्टा (43) की मौत एमजीएम अस्पताल […]

रांची नामकुम का रहने वाला था डीएसइ गुवाहाटी 14 बटालियन का जवान मार्टिन केरकेट्टा
दुर्गापूजा की छुट्टी में अपने घर आ रहा थे मार्टिन
सोनारी आर्मी कैंप के पदाधिकारियों ने एमजीएम में श्रद्धांजलि, परिजन टाटा पहुंचे
जमशेदपुर : रांची नामकुम निवासी अौर डीएसइ गुवाहाटी 14 बटालियन का जवान मार्टिन केरकेट्टा (43) की मौत एमजीएम अस्पताल में गुरुवार की सुबह 8.15 बजे इलाज के क्रम में हो गयी. मार्टिन को गुरुवार तड़के 5.25 बजे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर अर्द्धनग्न व बेसुध स्थिति में रेलवे ट्रैक पर गिरा पाया गया था. उसके नाक व पैर से खून का रिसाव हो रहा था.
रेलवे अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मार्टिन को एमजीएम अस्पताल भेजा गया. मार्टिन के गले में लटके बैग से पर्स मिला. जिससे पहचान पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, एसबीआइ का कार्ड, पैन कार्ड, ट्रेन का टिकट समेत 6500 रुपये नकद मिले. मार्टिन के पास 13 अक्तूबर को रांची से हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस अौर 14 अक्तूबर को हावड़ा से गुवाहाटी जाने के लिए सरायगढ़ एक्सप्रेस का कंफर्म टिकट मिला था. मार्टिन मूल रूप से बरवाडीह पाहनटोली, सिमडेगा का रहने वाला था. सूचना मिलने पर सोनारी आर्मी यूनिट से पदाधिकारियों ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. एमजीएम कॉलेज से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है.
फौजी के पास मिलने कागजात के आधार पर जांच कर रही रेल पुलिस को पता चला है कि मार्टिन 2 अक्तूबर को गुवाहाटी से चला था. यह पता लगाया जा रहा है कि 3 अक्तूबर को टाटानगर स्टेशन वह किस ट्रेन से आया. यह जानने के लिए स्टेशन के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
आशंका जतायी जा रही है कि खड़गपुर से टाटा आने के क्रम में नशाखुरानी गिरोह ने उसे शिकार बनाया हो या ट्रेन से दरवाजे पर होने से वह नीचे गिर पड़ा हो? यह भी पुलिस जांच कर रही है कि वाशिंग लाइन के समीप ट्रैक पर वह अर्द्धनग्न अवस्था में कैसे मिला और उसका पैंट, बैग, मोबाइल आदि कहां गये.
टाटा स्टेशन प्लेटफॉर्म से पूर्व वासिंग लाइन के रेलवे ट्रैक पर फौजी मार्टिन केरकेट्टा बेसुध हालत में मिला है. इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
सुरजा सुंडी, थाना प्रभारी, टाटा रेल थाना
बीती रात साढ़े नौ बजे मार्टिंन से मोबाइल पर बात हुई थी. वह कामाख्या एक्सप्रेस से आ रहे थे. ट्रेन चार घंटे लेट होने की जानकारी दी थी. दशहरा की छुट्टी में गुवाहाटी से घर लौट रहे थे. वह नहीं आये, गुरुवार सुबह टाटा रेल पुलिस ने अनहोनी की सूचना दी. कुछ समझ नहीं आ रहा है ये क्या अौर कैसे हुआ.
निर्मला, पत्नी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें