Advertisement
जमशेदपुर : जीएसटी फ्रॉड मामलों के किंगपिन तक पहुंची पुलिस
कोलकाता का नीरज जैन करता है जीएसटी में हेराफेरी, दिलीप सिंह की तलाश में छापेमारी जमशेदपुर : जीएसटी में आइटीसी फ्रॉड के मामले में जिला पुलिस ने पटना से गिरफ्तार पिता-पुत्र समेत तीन अाराेपियाें से काफी अहम जानकारियां हासिल कर ली है. इन जानकारियाें के माध्यम से पुलिस आइटीसी फ्रॉड का प्लान तैयार करने वाले […]
कोलकाता का नीरज जैन करता है जीएसटी में हेराफेरी, दिलीप सिंह की तलाश में छापेमारी
जमशेदपुर : जीएसटी में आइटीसी फ्रॉड के मामले में जिला पुलिस ने पटना से गिरफ्तार पिता-पुत्र समेत तीन अाराेपियाें से काफी अहम जानकारियां हासिल कर ली है. इन जानकारियाें के माध्यम से पुलिस आइटीसी फ्रॉड का प्लान तैयार करने वाले किंगपिन तक पहुंचने का दावा कर रही है.
इनकी पकड़ के बाद वाणिज्य कर विभाग के लंबित सात मामलाें के उद्भेन की संभावना है. पुलिस ने मंगलवार को पटना से गिरफ्तार किये गये पाटलीपुत्र थाना अंतर्गत आनंद हेरिटेज अपार्टमेंट निवासी प्रदीप कुमार, पुत्र अभिजीत कुमार और सहयोगी आशुतोष कुमार उर्फ राणा को बुधवार काे जेल भेज दिया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गापूजा के कारण सभी पदाधिकारी व्यस्त हैं. जरूरत पड़ी, ताे बाद में रिमांड पर भी लिया जायेगा.
पुलिस सूत्राें ने बताया कि जीएसटी में फर्जी इ वे बिल के माध्यम से आइटीसी हासिल कर सरकार को करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का काम कोलकाता का नीरज जैन करता है.
सोनारी के दीपक सिंह के माध्यम से वह यह बड़ा नेटवर्क चला रहा है. इसके बदले नीरज जैन सोनारी के दिलीप सिंह को कमीशन देता है. दिलीप सिंह अपने भतीजा अभिजीत और भाई प्रदीप सिंह काे माेहरा बनाकर फर्जी इ वे बिल जेनरेट कर आइटीसी हासिल कर सरकार काे चूना लगा रहा था. दिलीप सिंह ने ही कृष्णा ट्रेडर्स नाम से फर्जी कंपनी बनायी थी. इसका निदेशक अंकित कुमार को बनाया. मामला दर्ज कराये जाने के बाद हुई जांच में अंकित कुमार का पता फर्जी पाया गया.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार है दिलीप सिंह : पूछताछ में गिरफ्तार अभिजीत कुमार ने पुलिस को बताया है कि अब तक उन लोगों ने 20 लाख रुपये से अधिक कमाई अवैध तरीके से काराेबार कर की है. बड़ी राशि के बारे में कोलकाता के नीरज जैन और उसके चाचा दिलीप सिंह को पूरी जानकारी है.
गिरफ्तार अभिजीत ने पुलिस काे बताया कि उसने बीसीए की पढ़ाई की है. इसलिए उसे कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दिलीप सिंह फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. किंगपिन दिलीप सिंह पर सरेंडर का दबाव बनाने के लिए पुलिस उसके परिवारवालाें काे थाना ले आयी है. उनके नंबरों की जांच कर संपर्क सूत्र तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement