24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : इलाज कराने पहुंचे मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर चेंबर छोड़ भागे

खून की उल्टी होने पर परिजन मरीज को लेकर पहुंचे थे अस्पताल जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में बुधवार आजाद बस्ती से एक गंभीर मरीज इलाज कराने के लिए आया, उसे खून की उल्टी हो रही थी. मरीज को देखने के बाद डॉक्टरों ने गंभीरता को देखते हुए परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद परिजन मरीज […]

खून की उल्टी होने पर परिजन मरीज को लेकर पहुंचे थे अस्पताल
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में बुधवार आजाद बस्ती से एक गंभीर मरीज इलाज कराने के लिए आया, उसे खून की उल्टी हो रही थी. मरीज को देखने के बाद डॉक्टरों ने गंभीरता को देखते हुए परिजनों को जानकारी दी.
इसके बाद परिजन मरीज की पर्ची बनाने के लिए चले गये. वहां से लौटने पर डॉक्टर ने कहा कि मरीज की मौत हो गयी है. मौत की बात सुनते ही परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
इधर, इमरजेंसी में भीड़ व हंगामा होते देख वहां बैठे सभी डॉक्टर व नर्स भाग गयीं. इस दौरान करीब आधे घंटे तक इमरजेंसी में डॉक्टर व नर्स नहीं थी, जिसके कारण इमरजेंसी में इलाज कराने आये मरीज दर्द से तड़पते रहे. डॉक्टरों के भागने के बाद अन्य मरीजों के परिजन भी हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान पहुंचे और मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.
जानकारी मिलने पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के साथ ही दिशा निर्देश दिये. इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये. इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि यहां हमलोग मरीजों की इलाज करने के लिए आये हैं, न कि गाली सुनने के लिए आये हैं. जिस मरीज की मौत हुई है, उसको देखने के साथ ही दवा दी गयी. साथ स्थिति के बारे में भी परिजन को बताया गया. इसके बाद भी हंगामा किया गया.
उपायुक्त से मिल सुरक्षा की करेंगे मांग : अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने कहा कि मरीज की स्थिति गंभीर थी. उसका इलाज भी शुरू हुआ. इसके बाद परिजन भर्ती कराने के लिए कागज बनाने चले गये. इसी दौरान मरीज की मौत हो गयी. तभी मृतक के परिजन हंगामा व गाली-गलौज करने लगे. इसे रोकने के लिए वे उपायुक्त से मिलकर सुरक्षा की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें