Advertisement
बंगाल, यूपी व आंध्र की पुलिस ने मौलाना कलीमुद्दीन से की पूछताछ
यूपी के जफर मसूद, अब्दुल रसीद, बेंगलुरु के डॉ साबिर, अंजर साह की जानकारी दी एटीएस कलीम को सात दिन के रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ जमशेदपुर : आतंकी संगठन अलकायदा के संदिग्ध सदस्य मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 निवासी मौलाना कलीमुद्दीन से गुरुवार को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की […]
यूपी के जफर मसूद, अब्दुल रसीद, बेंगलुरु के डॉ साबिर, अंजर साह की जानकारी दी
एटीएस कलीम को सात दिन के रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ
जमशेदपुर : आतंकी संगठन अलकायदा के संदिग्ध सदस्य मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 निवासी मौलाना कलीमुद्दीन से गुरुवार को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की पुलिस ने पूछताछ की है. बारी-बारी तीनों राज्य की पुलिस ने मौलाना कलीमुद्दीन से पूछताछ की है. कोलकाता पुलिस ने मौलाना कलीमुद्दीन से वहां रह रहे उसके बेटे हुजैफा के संबंध में पूछताछ की.
शुरू में मुंह बंद रखनेवाले मौलाना कलीमुद्दीन ने बाद में कोलकाता में संगठन से जुड़े सदस्यों की जानकारी पुलिस को दी है. हालांकि उसने बेटे के संबंध में कुछ नहीं बताया है. आंध्रप्रदेश पुलिस ने मौलाना कलीमुद्दीन ने डॉ साबिर के बारे में जानकारी ली. मौलाना ने बताया है कि डॉ साबिर संगठन को फंडिंग करता है. मो जीशान और अर्सियान उसके रिश्तेदार हैं. डॉ साबिर डॉक्टरी के अलावा कारोबार भी करता है.
वह डॉ साबिर से मिलने कई बार मो कटकी के साथ जा चुका है. मो कटकी ने ही मो जीशान की शादी डॉ साबिर के रिश्तेदार से करायी थी. मौलाना कलीमुद्दीन ने कई महत्वपूर्ण जानकारी एटीएस समेत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और आंध्रप्रदेश की पुलिस को दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस को मौलाना से जफर मसूद और अब्दुल रशीद के बारे में अहम जानकारी मिली है.
मौलाना से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी आनेवाली है. मौलाना कलीमुद्दीन से जमशेदपुर में गुप्त स्थल पर रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है. झारखंड एटीएस की टीम ने मौलाना कलीमुद्दीन को सात दिनों के रिमांड पर लिया है.
मालूम हो कि दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने धातकीडीह निवासी मो शामी को हरियाणा के मेवाड़ से गिरफ्तार किया था. मो शामी की गिरफ्तारी के बाद ही पूछताछ में उसने मानगो के मौलाना कलीमुद्दीन, नसीम अख्तर उर्फ राजू बिष्टुपुर धातकीडीह के मो मसूद के संबंध में जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने नसीम अख्तर उर्फ राजू और मो मसूद को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौलाना कलीमुद्दीन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
मौलाना कलीमुद्दीन से पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल, यूपी और आंध्र प्रदेश की टीम पहुंची है. पूछताछ में उसने कुछ जानकारी दी है. जिसकी जांच की जा रही है.
विजया लक्ष्मी,एसपी, एटीएस, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement