आदित्यपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर से श्रम शक्ति अभियान का शुभारंभ किया. यह अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा. बुधवार को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए श्रम शक्ति अभियान की शुरुआत की गयी है.
इन श्रमिकों के हित में झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी श्रमिकों का निबंधन कराना जरूरी है. यह निबंधन सभी कंपनियों व बिल्डरों के यहां काम के दौरान कराया जायेगा. इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों व उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि छोटी-बड़ी सभी कंपनियों के प्रबंधन व बिल्डरों के साथ बैठक कर उन्हें इसकी जानकारी दी जाये. सभी को एक माह का डेड लाइन मिलेगा, ताकि सभी का निबंधन हो सके, नहीं तो प्रबंधन व बिल्डरों पर कार्रवाई होगी. इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक साधु चरण महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.