जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर 13 नंबर स्थित हनीफिया हाई स्कूल की शिक्षिका राना इफत की पिटाई से नौवीं की छात्रा रुखसाना बेहोश हो गयी. छात्रा को तीन घंटे बाद एमजीएम अस्पताल में होश आया. घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की है. छात्रा ने बताया कि उसके कुछ पेपर जमीन पर गिर गये थे, वह उसे उठा रही थी. उसी जगह पर स्कूल की दूसरी छात्रा जो रुखसाना की रिश्ते में बहन है, वह भी मौजूद थी.
यह देखकर टीचर को लगा कि दोनों कुछ बदमाशी कर रही है. इस बात टीचर इफत ने रुखसाना को डांटा और छड़ी से पिटाई करने लगी. रुखसाना ने आपत्ति जतायी तो टीचर ने उसे क्लास रूम में ले जाकर देर तक पीटा. पिटाई से रुखसाना स्कूल में ही बेहोश हो गयी. स्कूल के प्रिंसिपल व टीचर छात्रा को लेकर पहले स्थानीय निजी नर्सिंग होम में गये. यहां होश नहीं आने पर 11 बजे छात्रा को एमजीएम अस्पताल लाया गया. इस बीच छात्रा के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गये थे. एमजीएम आने के बाद भी छात्रा काफी देर तब बेहोश ही रही.
दोपहर 12.30 बजे उसे होश आया. तब उसने पूरी बात बतायी. प्रिंसिपल मो ताहिर हुसैन ने बताया कि शिक्षिका की पिटाई से छात्रा के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रबंधन ने एक जांच कमेटी बनायी है जो मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगी. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित छात्रा रुखसाना की छोटी बहन सना परवीन भी उसी स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है.