19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी मंडल के नाम पर दिग्भ्रमित कर रही सरकार : चंपई

गम्हरिया : गांवों में सखी मंडल व महिला समिति का गठन कर भाजपा सरकार महिलाओं को दिग्भ्रमित कर रही है. वहीं ग्रामीण महिलाओं को दिया गया उज्ज्वला दीदी, बैंक सखी, पशु सखी पद महज चुनावी पद है. इनसे महिलाओं का विकास संभव नहीं है. उक्त बातें विधायक चंपई सोरेन ने डुडरा पंचायत के महुलडीह गांव […]

गम्हरिया : गांवों में सखी मंडल व महिला समिति का गठन कर भाजपा सरकार महिलाओं को दिग्भ्रमित कर रही है. वहीं ग्रामीण महिलाओं को दिया गया उज्ज्वला दीदी, बैंक सखी, पशु सखी पद महज चुनावी पद है. इनसे महिलाओं का विकास संभव नहीं है.

उक्त बातें विधायक चंपई सोरेन ने डुडरा पंचायत के महुलडीह गांव में आयोजित चार पंचायत के झामुमो कार्यकर्ता व महिला समिति सदस्यों का प्रशिक्षण समारोह में कही. उन्होंने कहा कि जिन्हें हमारी संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है, वैसे लोगों के द्वारा राज्य की दशा व दिशा तय की जा रही है.
श्री सोरेन ने कहा कि आदित्यपुर, गम्हरिया व कांड्रा में हमारी जमीन पर हजारों कंपनियां स्थापित की गयी है, लेकिन रोजगार किसी को भी नहीं दिया गया है. ऐसी सरकार को जनता सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि 2019 में अगर झामुमो की सरकार बनती है, तो खतियानधारी सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.
भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इससे झारखंड के आदिवासी – मूलवासी का भला नहीं हो सकता है. कृषि आशीर्वाद योजना के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है. कार्यक्रम को जिप सदस्य सिमाल सोरेन, मुखिया सिंगो टुडू, सुशीला सरदार, रंजीत प्रधान, गोरा दा, नेपाल महतो, ठाकुर दास हांसदा, गोपाल आदि ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदू महतो व संचालन उपाध्यक्ष अमृत महतो ने किया. इस मौके पर ग्राम प्रधान परमेश्वर टुडू, भुंडा बेसरा, जगदीश सिंहदेव, गंगाधर मंडल, जगदीश महतो, बेनी माधव महतो, देवलाल महतो, शंकर महतो समेत पार्टी कार्यकर्ता व महिला समिति के सदस्य उपस्थित थे.
उज्ज्वला दीदी की तर्ज पर झामुमो करेगा झारखंड बहन का चयन, नीलू बनीं संयोजिका
विधायक चंपई सोरेन की बातों से प्रभावित होकर कार्यक्रम में शामिल सखी मंडल व महिला समिति के सदस्यों ने भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया गया. उज्ज्वला दीदी की तर्ज पर ग्राम स्तर पर विधायक द्वारा झारखंड बहन का चयन किया जायेगा. कार्यक्रम में नीलू महतो को झारखंड बहन का संयोजिका मनोनीत की गयीं.
जिसके नेतृत्व में महिलाएं ग्रामस्तर पर जन जागरण अभियान चलाकर सरकार का पोल खोलने का काम करेंगी. वहीं भाजपा भगाओ-झारखंड भगाओ का नारा लगाकर भाजपा के खिलाफ प्रचार करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें