जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित वर्क्स मेन गेट पर मुख्य समारोह में कंपनी के ग्लोबल सीइओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन सुबह 8 बजे झंडा फहरायेंगे. इसके अलावा विभिन्न सामुदायिक केंद्रों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होगा. वहीं टेल्को सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.
तार कंपनी : तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) में एमडी नीरजकांत सुबह 9:15 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
जेम्को : कंपनी परिसर में एमडी नीरज 10.15 बजे व यूनियन कार्यालय में महामंत्री अमित सरकार 9.15 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
न्युवोको सीमेंट प्लांट : कंपनी परिसर में प्लांट हेड मनोज अग्रवाल सुबह 9:15 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
टीआरएफ : टाटा रॉबिन्सन फ्रेजर (टीआरएफ) परिसर में एमडी सुमित शुभदर्शन सुबह 7 बजे और यूनियन कार्यालय में महामंत्री संजय झा सुबह 7: 20 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
टिमकेन : कंपनी के जीएम गौरी शंकर सुबह 9 बजे कंपनी परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान 15,20 व 25 साल ड्यूटी करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जायेगा.
टिनप्लेट : कंपनी के वर्क्स गेट पर सुबह 9 बजे टिनप्लेट इंडिया कंपनी लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक (एमडी) आरएन मूर्ति झंडोत्तोलन करेंगे. जबकि यूनियन कार्यालय में सुबह 8 बजे महामंत्री मनोज झंडोत्तोलन करेंगे.
कान्वाइ चालक : कन्वाइ चालकों का ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 9:15 बजे होगा. टीटीसीए के अधिकारी महेश शरण, इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव कन्वाइ चालकों के रेस्ट हाउस में झंडोत्तोलन करेंगे.