जादूगोड़ा : एक महिला ने बेटी के साथ मिल कर यूसिल भाटिन माइंसकर्मी को पीटने के बाद छत से धक्का दे दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के बेटे ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धर्मडीह गांव में महिला काजल और उसकी बेटी गौरी ने गुरुवार की रात लगभग एक बजे यूसिल भाटिन माइंस कर्मी किस्टो मुखी को पीटने के बाद अपने घर की छत से धक्का दे दिया. घटना की जानकारी होने पर उनका बेटा मौके पर पहुंचा.
घायल पिता को उपचार के लिए एंबुलेंस से यूसिल अस्पताल ले गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के पुत्र अमित मुखी के बयान पर मामला दर्ज किया गया ंहै. अमित ने अपने बयान में कहा है कि गुरुवार की रात वह अपने क्वार्टर (टाइप टू 38/368) में सो रहा था.
रात करीब एक बजे किसी व्यक्ति ने उसके घर के बाहर से आवाज देकर बताया कि पिता किस्टो को धर्मडीह में महिला काजल और उसकी बेटी गौरी अपने छत पर पीट रही है. खबर मिलते ही यूसिल अस्पताल से एंबुलेंस लेकर धर्मडीह गांव पहुंचा. वहां महिला के घर के नीचे पिता किस्टो घायल अवस्था में गिरे हुए थे. अमित ने कहा कि घायल पिता किस्टो ने बताया कि महिला काजल के घर में पहले से आना-जाना था. गुरुवार की रात को भी वे महिला के घर गये थे.
बिना कारण महिला काजल और उसकी बेटी गौरी उन्हें पीटते हुए छत पर ले गयी और धक्का दे दिया. इस मामले में पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक का अंतिम संस्कार यूसिल बराज में किया गया.
किस्टो अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गये हैं. इसमें अमित मुखी, विकास मुखी और विक्की मुखी शामिल हैं. उनकी पत्नी की मौत पहले हो चुकी है. जादूगोड़ा थाना प्रभारी, अरविंद प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे.