जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में साेमवार काे माैसम का मिजाज पल-पल बदलता रहा. शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. कुछ हिस्सों में धूप व सूखा रहा. सुबह में माैसम साफ रहा. दोपहर होने के साथ आसमान में बादलाें ने दस्तक दी. दाेपहर बाद शहर के साकची, बिष्टुपुर, कदमा अादि क्षेत्राें में हल्की बारिश हुई.
वहीं मानगाे पूरी तरह सूखा रहा. धूप-छांव के खेल का असर तापमान पर देखने काे मिला. अधिकतम तापमान चार डिग्री की बढ़ाेतरी के साथ 36.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में अार्द्रता की मात्रा अधिकतम 85 प्रतिशत व न्यूनतम 74 प्रतिशत रही. माैसम विभाग की मानें, ताे अगले 24 घंटे बादल छाये रहेंगे. बारिश हाे सकती है.