जमशेदपुर : साकची कालीमाटी रोड स्थित जुस्काे टाउन ऑफिस कार्यालय के सामने शुक्रवार रात हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में घायल करण सांडिल ने पुलिस को लिखित बयान दिया है. करण ने साकची पुलिस को दिये बयान में बताया है कि शुक्रवार रात वह और सूरज भुइयां काम से लौटते वक्त कादिर मार्केट होते कालीमाटी मुख्य सड़क से स्लैग रोड की ओर जा रहे थे. उसी समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये.
Advertisement
करण का बयान- सड़क पार करते हुए गाड़ी ने मारी थी टक्कर, लेकिन मारपीट भी हुई थी
जमशेदपुर : साकची कालीमाटी रोड स्थित जुस्काे टाउन ऑफिस कार्यालय के सामने शुक्रवार रात हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में घायल करण सांडिल ने पुलिस को लिखित बयान दिया है. करण ने साकची पुलिस को दिये बयान में बताया है कि शुक्रवार रात वह और सूरज भुइयां काम से लौटते वक्त कादिर मार्केट होते कालीमाटी […]
करण ने यह भी लिखा है कि घायल अवस्था में सूरज सड़क पर पड़ा रहा. थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. करण जब दूसरे दिन शनिवार को एमजीएम अस्पताल खुद का इलाज कराने पहुंचा, तो उसे सूरज के मृत होने की सूचना मिली.
इस दौरान प्रभात खबर के संवाददाता ने जब बात की, तो करण ने कहा- गाड़ी ने टक्कर मारी थी, लेकिन मारपीट भी हुई थी. गौरतलब है कि सूरज भुइयां की मौत के बाद शनिवार को एमजीएम में उसके परिजन और कुछ संगठन के लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया था.
पुलिस की तफ्तीश और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात सामने आयी थी कि दुर्घटना में सूरज की मौत हुई है. हालांकि शनिवार को करण ने साकची के कादिर मार्केट के पास कुछ युवकों मारपीट करने और भागने के दौरान दुर्घटना की बात कही थी. इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement