जमशेदपुर : सुबह की घोषणा के बाद शाम में प्रदर्शन करने वाले लोग सूर्य सिंह बेसरा के घर हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे, तो पुलिस ने उनको 100 मीटर पहले ही रोक दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों व प्रदर्शनकारियों में बहस भी हुई.
Advertisement
प्रदर्शनकारियों को घर से 100 मीटर पहले पुलिस ने रोका
जमशेदपुर : सुबह की घोषणा के बाद शाम में प्रदर्शन करने वाले लोग सूर्य सिंह बेसरा के घर हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे, तो पुलिस ने उनको 100 मीटर पहले ही रोक दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों व प्रदर्शनकारियों में बहस भी हुई. फिर भी पुलिस द्वारा सूर्य सिंह बेसरा के घर के पास उनलोगों […]
फिर भी पुलिस द्वारा सूर्य सिंह बेसरा के घर के पास उनलोगों को जाने नहीं दिया गया. इस पर प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर ही बैठ गये और हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही सूर्य सिंह बेसरा को चेतावनी दी कि, यदि उन्होंने फिर से कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की, तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा.
एसपी से मांगी सुरक्षा, पुलिस तैनात
जमशेदपुर. सूर्य सिंह बेसरा सुबह में घर पर प्रदर्शन के बाद दोपहर में एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे, लेकिन एसएसपी नहीं होने पर उन्होंने एसपी सिटी से शिकायत की. एसपी के आदेश पर बेसरा के घाेड़ाबांधा स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
शिकायत में उन्होंने कहा है कि शनिवार की सुबह उनके घाेड़ाबांधा स्थित आवास पर हिंदू जागरण मंच, विहिप, बजरंग दल व आरएसएस के कार्यकर्ता शैलेश करुवा (पूर्व विधायक मंगल राम के पुत्र) के नेतृत्व में 10-15 लाेगाें ने सूर्य सिंह बेसरा मुर्दाबाद व जयश्री राम का नारा लगाते हुए धमकियां दी.
सूर्य सिंह बेसरा के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत
घाेड़ाबांधा निवासी शैलेश करुवा ने पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के खिलाफ बिष्टुपुर साइबर थाने में धार्मिक भावना काे ठेस पहुंचाने की लिखित शिकायत की है. शैलेश करुवा ने बताया कि शैलेश शैल के नाम से वे फेसबुक चलाते हैं.
सूर्य सिंह बेसरा द्वारा लिखे गये पोस्ट झारखंड में रहना है, ताे जय झारखंड बाेलाे, जय श्रीराम बाेलना है, ताे झारखंड छाेड़ाे से उनकी धार्मिक भावना काे ठेस पहुंची है. वहीं, दूसरी ओर सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि उनके फेसबुक पाेस्ट पर काफी लाेगाें ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की है, वे साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement