जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से तीन साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना बॉलीवुड कलाकारों का गुस्सा फूट पड़ा है. फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अभिनेता साेनू सूद ने ट्वीट कर इसे झकझोर देनेवाली घटना बताया. साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग भी की है. अनुष्का ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक 3 साल की बच्ची, जो रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के साथ सो रही थी, उसका अपहरण कर लिया गया, गैंगरेप किया गया, और फिर गला काटकर हत्या कर दी गयी.
Advertisement
वीभत्स घटना, मुझे हिला कर रख दिया, आरोपियों को कड़ी सजा मिले – अनुष्का शर्मा
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से तीन साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना बॉलीवुड कलाकारों का गुस्सा फूट पड़ा है. फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अभिनेता साेनू सूद ने ट्वीट कर इसे झकझोर देनेवाली घटना बताया. साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग भी की है. अनुष्का ने […]
बेहद अमानवीय और वीभत्स घटना. मुझे हिला कर रख दिया.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं आशा करती हूं, अपील करती हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय हो. और आरोपियों को सजा इतनी कड़ी मिले कि अगली बार इस तरह का जघन्य अपराध करने से डरे.’
बच्ची की मां को रेल पुलिस सीकेपी कोर्ट ले गयी, फिर चाईबासा, शाम को टाटा लौटी, दर्ज नहीं हो सका बयान
शुक्रवार (आठवां दिन) को रेल पुलिस बच्ची की मां को पहले सीकेपी कोर्ट ले गयी, फिर चाईबासा, लेकिन 164 के तहत बयान दर्ज नहीं हो सका. शाम को पुलिस टाटा लौट आयी.
चक्रधरपुर रेल कोर्ट के वकील ने बताया कि मामला सिविल नेचर का है, बयान चाईबासा में दर्ज होगा. फिर रेल पुलिस की टीम चाईबासा रेल कोर्ट पहुंची. यहां भी शाम पांच बजे तक बच्ची की मां का बयान दर्ज नहीं हो सका. अब शनिवार को टाटानगर रेल कोर्ट में बयान दर्ज होगा.
बच्ची का सिर अब तक नहीं मिला. शनिवार को पुन: टीम आरोपी के घर अौर आस-पास के इलाके में जायेगी.
सुरजा सुंडी, थाना प्रभारी, जीआरपी, टाटानगर रेल थाना
खून का नमूना लिया, डीएनए टेस्ट में अड़चन
बच्ची के शव शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट में भी अड़चन है. डीएनए के लिए बच्ची के पिता का भी रक्त का नमूना चाहिए, जबकि बच्ची की मां उसके पिता से पिछले तीन साल से अलग रह रही है.
बच्ची की मां के खून का नमूना शुक्रवार को लिया गया, मां के खून के नमूने की जांच डीएनए टेस्ट में की जायेगी. मालूम हो कि बिना सिर की बच्ची के पोस्टमार्टम के समय शव शिनाख्त में होने वाली परेशानी को देखते हुए खून का नमूना सुरक्षित रख लिया गया था.
‘जमशेदपुर में तीन साल की बच्ची का अपहरण, बलात्कार और हत्या! हम किस तरह की दुनिया में सांस ले रहे हैं? अपराधियों को गंभीर सजा दी जानी चाहिये. ऐसे लोगों के लिए दया न दिखाते हुए तत्काल मृत्युदंड देना चाहिये.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement