जमशेदपुर : जुगसलाई की पिगमेंट कंपनी के पास बुधवार रात डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार बंधन पात्रो (19) की घटनास्थल पर ही, जबकि अमित सिंह (20) की अस्पताल पहुंचने के 20 मिनट बाद मौत हो गयी. बागबेड़ा गांधीनगर के रहने वाले दोनों युवक बिना हेलमेट के थे. अमित सिंह टेंपो चलाता था, जबकि बंधन पात्रो डीजे संचालक था.
Advertisement
जुगसलाई में डिवाइडर से टकरायी बाइक, दो की मौत
जमशेदपुर : जुगसलाई की पिगमेंट कंपनी के पास बुधवार रात डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार बंधन पात्रो (19) की घटनास्थल पर ही, जबकि अमित सिंह (20) की अस्पताल पहुंचने के 20 मिनट बाद मौत हो गयी. बागबेड़ा गांधीनगर के रहने वाले दोनों युवक बिना हेलमेट के थे. अमित सिंह टेंपो चलाता था, जबकि बंधन […]
दोनों युवक किसी साथी से मिलने के लिए शाम में कदमा गये थे, जहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शीतगृह में रखवा दिया है. गुरुवार को उनका पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा. पुलिस के अनुसार सिर में चोट लगने से दोनों युवकों की मौत हुई है. बाइक तेज रफ्तार में थी.
एक माह पूर्व अमित ने खरीदी थी बाइक
अमित सिंह ने एक माह पूर्व ही बाइक खरीदी थी. वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक के भाई सुमित ने बताया कि बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं लगा था. वह शाम पांच बजे घर से निकला था. रात में बस्ती के एक युवक ने हादसे की जानकारी दी. उधर, बेटे की मौत की खबर मिलने पर एमजीएम अस्पताल पहुंचे पिता राजेश कुमार सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने उन्हें सांत्वना दी.
बंधन पर थी घर की जिम्मेदारी
मृत बंधन पात्रो की बहन कविता पात्रो ने बताया कि तीन बहनों में बंधन इकलौता भाई था. वह शाम करीब सात बजे कदमा में दोस्त से मिलने की बात कह कर निकला था. पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है. बंधन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. पिता की मौत के बाद उस पर ही परिवार को चलाने की जिम्मेदारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement