श्रीवालिस ग्रुप ऑफ कंपनी के नाम पर किया था धोखाधड़ी
Advertisement
25 करोड़ धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
श्रीवालिस ग्रुप ऑफ कंपनी के नाम पर किया था धोखाधड़ी ज्यादा लाभ देने का लालच दे लाेगों को बनाया था निशाना जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस ने श्रीवालिस ग्रुप ऑफ कंपनी के नाम पर 25 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में बिरसानगर के विजया गार्डेन के रहनेवाले डायरेक्टर राजेश कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया […]
ज्यादा लाभ देने का लालच दे लाेगों को बनाया था निशाना
जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस ने श्रीवालिस ग्रुप ऑफ कंपनी के नाम पर 25 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में बिरसानगर के विजया गार्डेन के रहनेवाले डायरेक्टर राजेश कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बाराद्वारी के रहने वाले सतीश कुमार के बयान पर सीतारामडेरा थाने में राजेश कुमार झा के अलावा स्मृति रंजन विशाल, श्वेता विशाल, संबित महंती और सुब्रत रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बाकी सभी आरोपी ओड़िशा के कटक के रहने वाले हैं. यह कंपनी ओड़िशा की एसी बनाने वाली कंपनी है.
2013 से डगमगाने लगी कंपनी. कंपनी ने 2009 से 2013 तक अच्छा कारोबार किया. ग्राहक कंपनी से काफी संतुष्ट थे. वर्ष 2013 के बाद कंपनी ने लोगों को अपना मूलधन देना भी बंद कर दिया. इसके बाद लोगों को कंपनी पर आशंका हुई. इस बीच कंपनी ढाई साल पहले बंद हो गयी, लेकिन कंपनी के लोगों का कहना था कि वह उनके पूरे रुपये वापस कर देंगे.
इधर, रुपये नहीं मिलने के कारण ग्राहक काफी परेशान थे और मामले को लेकर सीतारामडेरा थाना पहुंचे. ग्राहकों का आरोप है कि कंपनी कम से कम 25 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की अभी जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement