जमशेदपुर: टाटा स्टील के स्लैग से नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे बनाया जायेगा. टाटा स्टील के एलडी स्लैग से सड़क निर्माण के लिए इंडियन रोड कांग्रेस का आयोजन भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है.
इसमें टाटा स्टील की नयी तकनीक का एक्रेडेशन किया जायेगा. इसको लेकर टाटा स्टील की ओर से आंतरिक कमेटी बनायी जा रही है, जो इंडियन रोड कांग्रेस में इसके अप्रुवल को लेकर ड्राफ्ट तैयार करेगी और कई तरह का प्रेजेंटेशन भी तय किया जायेगा. टाटा स्टील के दस मिलियन टन के प्रोडक्शन होने से स्लैग एक बड़ी समस्या थी. सेकेंडरी प्रोडक्ट विभाग की ओर से इसका नया विकल्प खोजा गया है. टाटा स्टील भारत सरकार को यह बताने में कामयाब रही है कि इससे (स्लैग) रोड की गुणवत्ता बेहतर रहेगी और खर्च भी काफी कम होगा. टाटा स्टील की ओर से वर्तमान में खासमहल और पिपला गांव में प्रयोग के तौर पर इस तरह की सड़क का निर्माण किया गया है. सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआइ) द्वारा इसकी जांच की गयी, जिसमें इंस्टीट्यूट ने इसे नया तकनीक बताया है.
खासमहल व पिपला में प्रयोग के तौर पर तैयार हुई सड़क
भारत सरकार टाटा स्टील के प्रस्ताव पर करेगा कांग्रेस का आयोजन
क्या है इंडियन रोड कांग्रेस
इंडियन रोड कांग्रेस एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां सड़क निर्माण में लगे देश के सभी इंजीनियर जुटते हैं. यह भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) का हिस्सा है. इसकी मंजूरी के बाद वर्क ऑर्डर मिल सकता है व एनएच या स्टेट हाइवे का काम शुरू होता है.