जमशेदपुर : देश में नक्सलवाद के खात्मा के लिए झारखंड में कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय खोलने की तैयारी चल रही है. यह देश का दूसरा कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय होगा. वर्तमान में कोबरा प्रशिक्षण स्कूल बेलगाम (कर्नाटक) ही एक मात्र केंद्र है, जो कि 10 बटालियन के कमांडों के निरंतर प्रशिक्षण एवं अभ्यास के लिए संचालित हैं.
झारखंड में एक अन्य कोबरा प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशालय ने अनुशंसा की है. क्या है कोबरा बटालियन : देश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 2008 में कोबरा बटालियन का गठन किया गया था. कोबरा बटालियन झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल के अति संवेदनशील एवं अति नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है.